Shehla Rashid Tweets on Jammu Kashmir Controversy: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद हालात को लेकर फर्जी ट्वीट करने वाली दिल्ली जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ गई है. पूर्व छात्र उपाध्यक्ष के खिलाफ ट्विटर पर #ArrestShehlaRashid ट्रेंड करने लगा है. इससे पहले भारतीय सेना ने ट्वीट कर शेहला राशिद के दावों को खारिज किया था.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद राज्य की हालात को लेकर विवादित ट्वीट करने वाली जेएनयू की पूर्व छात्र उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर पीप्लस मूवमेंट पार्टी की नेता शेहला राशिद की गिरफ्तारी की मांग तेजी से सोशल मीडिया पर बढ़ गई है. शेहला राशिद के खिलाफ #ArrestShehlaRashid ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल शेहला राशिद ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने हालात बताते हुए सुरक्षा बल और सरकार पर निशाना साधा है. शहला राशिद के ट्वीट के बाद यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी हैं. भारतीय सेना ने भी शेहला राशिद के सभी दावों को खारिज करते हुए बेबुनियाद करार दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने पूर्व छात्र नेता पर नाजुक माहौल में फर्जी खबरे फैलाने के आरोप में अपराधिक मुकदमा और गिरफ्तारी की मांग की है.
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद को लेकर ट्विटर यूजर दीपक त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा ” सर इस देशद्रोही पाकिस्तानी एजेंट पर सख्त कार्रवाई करने का सुनिश्चित प्रबंध कीजिए. शेहला राशिद को हमारे जम्मू कश्मीर के भाई बहनों की खुशी बर्दाश्त नहीं हो रही. इसे इसकी राजनीति की दुकान खुलने से पहले बंद होने का सदमा बैठ गया है. आतंकियों से इसके नजदीकी संबंध है. ”
https://twitter.com/Vj6U2pApXBfBXkJ/status/1163351903691915265
शेहला राशिद को लेकर एक यूजर रहते हैं ” देश के असली दुश्मन तो ये लोग हैं.. सो कोल्ड बुद्धीजीवी, इसी लिए शिक्षा से भी आतंवादी और मिलिटेंट की सोच नहीं बदल सकती है.
#ArrestShehlaRashid desh ke ashli dushman to ye log hai so called intellectual…Isi liye education terrorist aur militant ki soch nhi badal sakti.
— James Gupta (@mr_jameslove) August 19, 2019
एक अन्य यूजर कहते हैं ” आतंकवादी की मुंहबोली बहन जो हमेशा देश से गद्दारी करती है, जेएनयू देश द्रोह का अड्डा बनता जा रहा है.
Atankbadi ke muhnboli bahan jo hamesha desh se gaddari karti hai. J.N.U. Jo desh ke gaddaro ka aadda banta ja raha.#ArrestShehlaRashid
— Rajeev kumar🇮🇳🐦 (@Rk241098Rajeev) August 19, 2019
ट्विटर यूजर मयंक ने शेहला राशिद को लेकर कहा ” इसको सही में सलाखों के पीछे होना चाहिए क्योंकि ये वादी में नफरत फैला रही है. इसका सपना चूर चूर हो गया क्योंकि ये अब नेता नही बन पाएगी और पाकिस्तानी से पैंसों की आवाजाही भी बंद हो जाएगी. जब से वादी को मुक्ति मिली है इसकी मुक्ति छीन गई है. ”’
https://twitter.com/mayankshukla12/status/1163351675203194880
ट्विटर पर शेहला राशिद को लेकर पूजा गोस्वामी कहती हैं ” देश की जनता बेवकूफ नहीं है, आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जनता के पास हर झूठी हो या सच्ची खबर पहुंच रही है. तुम चाहे कितनी झूठी अफवाह उड़ा लो, ये पब्लिक है ये सब जानती है.”
https://twitter.com/iPoojaGoswami/status/1163351629657042946
शहला रशीद ईद पर शिकायत कर रहीं थी कि वो अपनी अम्मी से बात नहीं कर पा रहीं। कल वो बता रहीं थी कि भारतीय आर्मी घर-घर जाकर लोगों को मार रही है। मतलब वो अपने घर बात नहीं कर पा रहीं लेकिन बाकी घरों में क्या हो रहा है इसकी पूरी जानकारी उन्हें है. Via: @khabarbaazi #ArrestShehlaRashid
— The Godfather (@The_Godfather1) August 19, 2019
https://twitter.com/AkhilMack64/status/1163350010756362240