Sye Raa Narasimha Reddy Film New Poster Look: हाल ही में तेलुगू फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में किच्चा सुदीप डकैत के अवतार में नजर आ रहे हैं. इससे पहले चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन के लुक भी सामने आ चुके हैं. बता दें कि ये फिल्म हिंदी में रिलीज की जाएगी. दरअसल, इस फिल्म के राइट्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की एए फिल्म्स ने खरीद लिए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का एक और धमाकेदार पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में किच्चा सुदीप डकैत के अवतार में नजर आ रहे हैं. किच्चा सुदीप ने ब्लैक रंग की लिवास में कई हथियार लिए काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. जारी किए गए पोस्टर में खास बात यह है कि कोई भी इसमें किच्चा सुदीप को पहचान नहीं पाएगा. इस देखकर इस बात का साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म में सुदीप को एक अलग लुक के साथ अलग अंदाज में देखा जाएगा.
किच्चा सुदीप के इस सुपर लुक को ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया है. साथ ही बताया है कि कल यानी की 20 अगस्त 2019 को मुंबई में फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी की किच्ता सुदीप का पोस्टर टीजर रिलीज किया जाएगा. फैंस को भी किच्चा सुदीप का नया लुक काफी पसंद आया है. फिल्म में लगभग एक-एक के सभी के पोस्टर्स सामने आ रहे हैं. इससे पहले चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन के लुक भी जारी किए जा चुके हैं, तो फैंस को काफी पसंद आए.
https://www.instagram.com/p/B1Vh7r8lqHC/?igshid=ybv8s3lzue8o&fbclid=IwAR0iwH0sTX9kYqzj_vTd65zrzCcNChFHgQeif3cCtSylLByO73zob6SVzTY
अमिताभ बच्चन का फिल्म में काफी अलग है. अमिताभ बच्चन बाबा के लुक में सफेद बालों के साथ माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. फैंस को अमिताभ बच्चन का ये लुक बेहद पसंद आया है. अमिताभ बच्चन ने कई किरदार निभाए हैं, लेकिन ये किरदार कुछ अलग होने वाला है. वहीं चिरंजीवी एक वारियर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अंग्रेजो के खिलाफ अपनी जंग का कायम रखता है. इन सब के लुक को देखने के बाद अब फैंस भी इस फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Gosaayi Venkanna, the guiding force and guru behind Narasimha Reddy's freedom struggle. #WarriorsOfSyeRaa pic.twitter.com/4BnqCYLLkq
— Excel Entertainment (@excelmovies) August 19, 2019
Uyyalawada Narasimha Reddy, the fearless inspiration behind India's first ever rebellion against the British. #WarriorsOfSyeRaa #SyeRaa pic.twitter.com/hEupUV59J1
— Excel Entertainment (@excelmovies) August 19, 2019
बता दें कि सई रा नरसिम्हा रेड्डी हिंदी में रिलीज होगी. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की एए फिल्म्स ने इस फिल्म का हिंदी राइट खरीद लिया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, तेलुगु स्टार चिरंजीवी और तमन्नाह भाटिया के अलावा कन्नड़ स्टार किच्छा सुदीप, तमिल अभिनेता विजय सेतुपति, रवि किशन और नयनथारा नजर आएंगे. ये फिल्म गांधी जयंती के दिन यानी की 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Vijay Sethupathi… Teaser of #SyeRaaNarasimhaReddy to be launched on 20 Aug 2019 in #Mumbai… #SyeRaa #SyeRaaTeaser #WarriorsOfSyeRaa pic.twitter.com/2SWCtrqB2U
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2019