Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hans Raj Hans On JNU MNU PM Narendra Modi: बीजेपी सांसद हंसराज हंस का बड़ा बयान, बोले- जेएनयू का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी एमएनयू कर देना चाहिए

Hans Raj Hans On JNU MNU PM Narendra Modi: बीजेपी सांसद हंसराज हंस का बड़ा बयान, बोले- जेएनयू का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी एमएनयू कर देना चाहिए

Hans Raj Hans On JNU MNU PM Narendra Modi: भाजपा सांसद और कलाकार हंस राज हंस ने शनिवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एमएनयू रखा जाना चाहिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा हो रही है और तमाम प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

Advertisement
Hans Raj Hans On JNU PM Narendra Modi
  • August 18, 2019 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Hans Raj Hans On JNU PM Narendra Modi: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और कलाकार हंस राज हंस ने शनिवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी (MNU) कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि जेएनयू का नाम बदल कर MNU कर दो. मोदी के नाम पर भी तो कुछ होना चाहिए.

बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने यह बात जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कहा, ‘खुशी इस बात की भी है कि कश्मीर अब सच में जन्नत होने वाला है. 370 वाला मामला सबको अच्छा लगा है. अब दुआ करो सब लोग अमन और प्यार से रहें. कम से कम बम नहीं चले. मेरी तो यही दुआ है कि बम ना चलाने पड़ें. बंदा इधर का मरे या उधर का, मारा जाता एक मां का बेटा ही है. चाहे बाद में परमवीर चक्र दें या धर्मवीर चक्र, मां का बेटा वापस नहीं आता.’

अप्रैल में भाजपा में शामिल हुए गायक-नेता हंस राज हंस, ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोथिया को बड़े अंतर से मात दी थी. 1969 में स्थापित, JNU का नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया था.

इस महीने की शुरुआत में, प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के आदेश के माध्यम से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने की घोषणा की थी.

Karnataka Disqualified Congress MLA Buys Rolls Royce: अयोग्य करार दिए कर्नाटक कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज 10 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस कार खरीद कर आए सुर्खियों में

PAK Imran Khan Named As Bhikhari on Google: गूगल पर भिखारी सर्च करने पर सामने आ रहा पाकिस्तान पीएम इमरान खान का फोटो, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

Tags

Advertisement