Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ravivar ke Totke: जीवन की सभी बाधाएं दूर करेंगे रविवार के असरदार टोटके, बस इतना सा करना होगा काम

Ravivar ke Totke: जीवन की सभी बाधाएं दूर करेंगे रविवार के असरदार टोटके, बस इतना सा करना होगा काम

Ravivar ke Totke: सूर्य भगवान का पूजन रविवार के दिन किया जाता है. मान्यता है कि अगर आपके जीवन में आर्थिक संकट आ रहे हैं तो इससे निजात पाने के लिए कई असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और सूर्य देव की कृपा आपके ऊपर बरसेगी.

Advertisement
Ravivar ke Totke: जीवन की सभी बाधाएं दूर करेंगे रविवार के असरदार टोटके, बस इतना सा करना होगा काम
  • August 17, 2019 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि सूर्य भगवान व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर कर देते है. जीवन में कई ऐसी परेशानियां होती हैं जिस वजह से हमारे जीवन बेकार हो जाता है. आज के दौर में धन की प्राप्ति सबसे बड़ी परेशानी है. किसी की जरा सी मेहनत से कारोबार आसमान छू रहे हैं तो कोई कड़ी मेहनत के बाद भी अपनी जीविका नहीं चला पा रहा है. रविवार को इन सभी परेशानियों से निजात पाने के असरदार उपाय भी बताए गए हैं. अगर इन टोटकों को आपने अपना लिया तो जीवन के सभी दुख दूर हो जाएंगे और धन की वर्षा होगी.

  1. रविवार के दिन सूर्य देव की कृपा पाने के लिए सिर्फ पूजा ही नहीं व्रत भी किया जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी बाधाएं दूर होती हैं और नौकरी में उच्च पद व मान-सम्मान हासिल होता है. साथ ही रविवार को व्रत करने से नेत्र और चर्म रोग संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
  2. अगर घर में बीमारी का प्रकोप है या धन प्राप्ति करनी है तो रविवार के दिन लौंग का टोटका असरदार है. इसके लिए सबसे पहले रविवार की सुबह हनुमान जी को सात बार लड्डू का भोग लगाएं और पांच लौंग पूजा स्थल पर देशी कपूर के साथ जलाकर भस्म से तिलक करने के बाद ही घर से निकलें.
  3. धन प्राप्ति के लिए रविवार के दिन सोते समय एक गिलास दूध सिरहाने रख दें. सोमवार की सुबह जल्दी उठे और स्नान करें. जिसके बाद दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें. इस टोटके को 7 या 11 बार पूरी तरह करें, आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.
  4. अगर जीवन में हर काम से पहले बाधाएं आ रही हैं तो रविवार के दिन काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को भी रोटी और काली चिड़िया को दाना डालना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि रविवार के दिन तैलीय पदार्थ गरीब व्यक्ति को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

फैमिली गुरु: कालसर्प दोष के छुटकारा दिलाएगा ये महाउपाय, रुके हुए पैसे भी आएंगे वापस

Money Plant Vastu Shastra Tips: घर में मनी प्लांट लगाने से पहले दिशा का रखें खास ध्यान वरना होगा आर्थिक नुकसान

Tags

Advertisement