Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar On Kuch Kuch Hota Hai Remake: कुछ कुछ होता है फिल्म की रीमेक में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को देखना चाहते हैं डायरेक्टर करण जौहर

Karan Johar On Kuch Kuch Hota Hai Remake: कुछ कुछ होता है फिल्म की रीमेक में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को देखना चाहते हैं डायरेक्टर करण जौहर

Karan Johar On Kuch Kuch Hota Hai: 1998 में करण जौहर की रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है करण जौहर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है. काफी दिनों बाद फिल्म देखने के बाद करण जौहर ने अपनी इच्छा जताई कि फिल्म कुछ कुछ होता है का रिमेक बनाई जाएगी तो उस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर के साथ बनाना पसंद करेंगे.

Advertisement
Karan Johar On Kuch Kuch Hota Hai Remake
  • August 17, 2019 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई.  1998 में करण जौहर की रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है करण जौहर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है. आज भी फिल्म को देखने का क्रेज है ये फिल्म आप जितनी बार देखेंगे उतनी बार देखने का मन करता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में फिल्म की स्क्रिनिंग की गई जहां करण जौहर भी मौजूद थे. काफी दिनों बाद फिल्म देखने के बाद करण जौहर ने अपनी इच्छा जताई कि फिल्म कुछ कुछ होता है का रिमेक बनाई जाएगी तो उस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर के साथ बनाना पसंद करेंगे.

शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह काजल की जगह आलिया भट्ट और रानी मुखर्जी की जगह जाह्ववी कपूर को देखना ज्यादा पसंद करेंगे. करण जौहर ने कुछ कुछ होता है कि पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि मैं शाहरुख खान से मिलने जा रहा था उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो मेरी पहली फिल्म करेंगे. मैं उनसे मिलेने जा रहा था और मेरे पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी मेरे दिमाग में बस एक सीन चल रहा था, जो मैने उन्हें सुनाया, मैंने उनसे कहा कि अगर आपको यह एक सीन पसंद है तो मैं आपको पूरी फिल्म सुनाऊंगा.

फिल्म के लिए एक्ट्रेस के कई नाम सामने आए थे तब्बू, उर्मिला, ऐश्वर्या सब ने मना कर दिया था बस ऐश्वर्या ने मुझे कॉल किया था. यश चोपड़ा ने आखिरकार मुझे फिल्म के कास्ट के लिए रानी मुखर्जी का नाम दिया था. बता दें फिल्म कुछ कुछ होता है 1998 में आई थी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. आज भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. फिल्म के एक एक सीन से लेकर गाने तक को आज भी कमाल के लगते हैं.

https://www.instagram.com/p/B0srj_eh5Rs/

https://www.instagram.com/p/B00QwR4BnSH/

https://www.instagram.com/p/B1QmHP_Bvh9/

https://www.instagram.com/p/B1PH_3VBidu/

https://www.instagram.com/p/B1OwDDBh-6P/

https://www.instagram.com/p/B1OIJxjoDcb/

Kajol Latest Photo: यलो कलर की ड्रेस में काजोल का जलवा, उड़ती परी सी आईं नजर

Rani Mukharji Film Hichki Worldwide Collection: चीन में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का बजा डंका, 200 करोड़ पार पहुंची कमाई

Tags

Advertisement