बैंकॉक बम ब्लॉस्ट में बर्बाद हुआ मंदिर ठीक हुआ

बैंकॉक. बैंकॉक के इरावन मंदिर में पिछले नौ दिनों से जारी मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार को मंदिर में चतुर्मुख ब्रह्मा की मूर्ति प्रतिष्ठापित कर मंदिर के गर्भगृह का अनावरण कर दिया गया.

Advertisement
बैंकॉक बम ब्लॉस्ट में बर्बाद हुआ मंदिर ठीक हुआ

Admin

  • September 4, 2015 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बैंकॉक. बैंकॉक के इरावन मंदिर में पिछले नौ दिनों से जारी मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार को मंदिर में चतुर्मुख ब्रह्मा की मूर्ति प्रतिष्ठापित कर मंदिर के गर्भगृह का अनावरण कर दिया गया. यह मंदिर पिछले महीने एक घातक बम विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गया था.
 
मूर्ति के चार मुखों में से एक की ठोढ़ी सहित मंदिर कम से कम 12 जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ था. बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार देर रात संस्कृति मंत्रालय के कला विभाग ने मरम्मत का काम पूरा किया. उद्घाटन समारोह में संस्कृति मंत्री वीरा रोजपोजचानारत ने कहा कि मूर्ति थाई नागरिकों और यात्रियों के विश्वास और मनोबल को बढ़ाने का काम करेगी. बता दें कि 17 अगस्त को हुए बम विस्फोट में 20 लोगों की जान चली गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे. मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे. विस्फोट के सिलसिले में अब तक दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जो विदेशी हैं.
 
IANS

Tags

Advertisement