Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • South Eastern Railway Sportsman Recruitment 2019: साउथ ईस्टर्न रेलवे एसईआर ने स्पोर्ट्स कोटा के 21 पदों के लिए मांगे आवेदन, rrcser.co.in पर करें चेक

South Eastern Railway Sportsman Recruitment 2019: साउथ ईस्टर्न रेलवे एसईआर ने स्पोर्ट्स कोटा के 21 पदों के लिए मांगे आवेदन, rrcser.co.in पर करें चेक

South Eastern Railway Sportsman Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे से जुड़ने का शानदार मौका है. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने स्पोर्टेस कोटे के तहत विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के जरिए कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को वेबसाइट rrcser.co.in से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा.

Advertisement
South Eastern Railway Recruitment 2020
  • August 15, 2019 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलकाता. South Eastern Railway Sportsman Recruitment 2019: साउथ ईस्टर्न रेलवे, SER ने स्पोर्ट कोटा के तहत स्पोर्ट्समैन के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 13 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. स्पोर्ट्स कोट के तहत होने वाली इस भर्ती के जरिए कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को वेबसाइट से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा.

दरअसल साउथ ईस्टर्न रेलवे ने स्पोर्टेस कोटे के तहत विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल होनी चाहिए. जिन खेलों के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है वह कुछ इस प्रकार हैं.

खेल                        पदों की संख्या

  • तीरंदाजी (महिला)-        01 पोस्ट
  • तीरंदाजी (पुरुष)-          01 पद
  • बैडमिंटन (पुरुष)-         01 पद
  • बॉक्सिंग (पुरुष)-            02 पद
  • बाल बैडमिंटन (पुरुष)-   01 पद
  • शतरंज-                          02 पद
  • जिमनास्टिक्स (पुरुष)-    01 पोस्ट
  • हॉकी (पुरुष)-                02 पद
  • हॉकी (महिला)-              01 पद
  • कबड्डी (पुरुष)-              02 पद
  • राइफल शूटिंग               04 पद
  • टेबल टेनिस (पुरुष) –       01 पद
  • वॉलीबॉल (पुरुष) –          02 पद
  • वॉटर पोलो पुरुष –          10 पद

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की शुरू तारीख- 14 अगस्त 2019
आवेदन करने की आखिर तारीख- 13 सितंबर 2019

आवेदन फीस

इन पदें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी. जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससीसीट आ अरक्षित वर्ग के लोगों के लिए मात्र 250 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे.

कैसे करें आवेदन
साउथ ईस्टर्नल रेलवे की ओर स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिशिय वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट से ही एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें. उसके बाद एप्लिकेशन को भरें और नीचे दिए निर्धारित पते पर भेज दें. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार साउथ ईस्टर्नल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जा सकते हैं.

Address– Railway Recruitment Cell, Bungalow No 12A, Garden Reach, Kolkata-700043.

SSC JE 2019 Exam Date: यहां जानें एसएससी जेई एग्जाम डेट और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी डिटेल्स www.ssc.nic.in

UPSSSC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश यूपीएसएसएससी में बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई www.upsssc.gov.in

Tags

Advertisement