PM Narendra Modi Independence Day 2019 Speech On Triple Talaq Bill: 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठवीं बार लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पीएम मोदी ने संबोधन में तीन तलाक बिल का जिक्र करते हुए कहा कि देश की मुस्लिम बेटियां डर कर जी रही थीं. भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं बनीं हों लेकिन उनके मन में डर बना रहता था.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi Independence Day 2019 Speech On Triple Talaq Bill: भारत में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने छठवीं बार लाला किला के ऊपर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ऐसा करने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने तीन तलाक बिल का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश की मुस्लिम बेटियां डर कर जी रही थीं. भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं बनीं हों लेकिन उनके मन में डर बना रहता था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 10 हफ्तों के छोटे से कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाना, तीन तलाक बिल लेकर आना और किसानों के समद्धि के लिए कदम उठाना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि देश की मुस्लिम महिलाओं के हित में लिया गया तीन तलाक पर फैसला राजनीति से ऊपर उठकर लिया गया है. हमारी सरकार ने तीन तलाक बिल लाकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को खत्म कर दिया तो हमने क्यों नहीं किया. अगर देश में दहेज, भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं.
PM: Remember how scared Muslim women were, those who suffered due to practice of Triple Talaq, but we ended that. When Islamic nations can ban it then why can't we? When we can ban Sati, when we can take strong steps against female infanticide, child marriage, then why not this? pic.twitter.com/8yZaefwIK9
— ANI (@ANI) August 15, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका साथ-सबका विकास का मंत्र लेकर चले थे, लेकिन पांच साल में ये सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास हो गया जो देश की वजह से हुआ है. अब हम संकल्प से सिद्धी की ओर बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल में ही देशवासियों ने ‘सबका विश्वास’ के रंग से पूरे माहौल को रंग दिया: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2019