PM Narendra Modi Independence Day 2019 Speech On Water Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली लाल किले से तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जल संकट को लेकर साढ़े तीन लाख करोड़ के बजट के साथ जल जीवन मिशन की बड़ी घोषणा की.
नई दिल्ली. ब्रिटिश हुकुमत से मिली आजादी की 73वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जल संकट से ऊभरने के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए के बजट के साथ जल जीवन मिशन का बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि आजतक हर एक पार्टी की सरकार ने देश की भलाई के लिए कुछ न कुछ किया लेकिन इसके बावजूद देश के 50 प्रतिशत घरों में पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है. आए दिन लोगों को पीने के पानी की लिए कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार जल संकट को खत्म करने के लिए हर घर में जल की ओर कदम बढ़ा रही है. पीएम मोदी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जल संचय, समुद्री पानी का इस्तेमाल, वेस्ट वाटर का इस्तेमाल और कम पानी में खेती के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी. जल संकट पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक संत ने सौ साल पहले कहा था कि एक समय आएगा जब पानी भी किराने की दुकानों पर मिलेगा.
Prime Minister @narendramodi unfurls the National flag at Red Fort.#IndependenceDay2019#IDayWithAIR#IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/lT8dd19zDl
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 15, 2019
लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जिस तरह देशवासियों ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया, अब समय आ गया है कि पानी को बचाने के लिए भी कुछ ऐसा ही किया जाए. पानी को बचाने के लिए हमें 4 गुना रफ्तार से काम करना होगा.