Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019 Highlights: देश आज आजादी की 73वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले के प्राचीर से देश को छठी बार संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी लाल किले से आज बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. जानें 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समूचे भारत में धूमधाम से मनाए जा रहे जश्न की पल-पल की खबरें.
नई दिल्ली. Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019 Highlights:: पूरा देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस की 73वीं सालगिरह के मौके पर भारत आज जैसे तिरंगे से लिपटा हुआ है और लोग देशभर में इस दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित लाल किला प्राचीर से देश को प्रधानमंत्री के रूप से छठी बार संबोधित कर रहे हैं और अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बारे में बता रहे हैं. पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कुछ बड़े फैसले के बारे में बता सकते हैं. साथ ही माना जा रहा है कि पीएम मोदी कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. पीएम मोदी आज लाल किले से पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी कश्मीर के मसले पर करारा जवाब दे सकते हैं. लाल किला पहुंचने से पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे और उन्होंने अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सभी देशवासियों को #स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!
Happy Independence Day to all my fellow Indians. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2019
Delhi: Visitors, performers and jawans gather at the Red Fort ahead of #IndependenceDay celebrations. Prime Minister Narendra Modi will address the nation shortly, from here. pic.twitter.com/qQvu7mpreP
— ANI (@ANI) August 15, 2019
यहां देखें Narendra Modi Independence Day Speech 15th August 2019 Live Updates:
सुबह 9:30 बजे- पीएम मोदी ने लाल किले पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया. इसके बाद वह तीनों सेना अध्यक्षों से मिले. थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने पीएम का लाल किले के प्राचीर में अभिवादन किया.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets Army Chief General Bipin Rawat, Navy Chief Admiral Karambir Singh, & Air Chief Marshal BS Dhanoa at Red Fort. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/8h9MFaXUWB
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 9:15 बजे- पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब एक घंटे 40 मिनट भाषण दिया और कई अहम बातें कहीं. भाषण के बाद पीएम मोदी लाल किला प्राचीर में बैठे बच्चों से मिलने गए और उनका अभिवादन किया.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets children at Red Fort on the occasion of 73rd #IndiaIndependenceDay. pic.twitter.com/xWiVyjuHUp
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 9:10 बजे- पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर दिए भाषण में 5 ट्रिलियन इकॉनमी को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है और पिछले 5 साल के दौरान इसने एक अहम ऊंचाई हासिल की है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगा.
सुबह 9:05 बजे- पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान 2 भारत के लिए खास उपलब्धि है. जहां कोई नहीं गया, वहां चंद्रयान जा रहा है. उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख हेल्थ केयर सेंटर बनाएंगे. हर 3 लाख लोकसभा सीट पर एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि केमिकल खाद से धरती मां बर्बाद हो रही है, इसलिए ऑर्गेनिक खाद पर जोर देना चाहिए.
PM continues turban tradition for first I-Day address of Modi 2.0
Read @ANI story | https://t.co/TQNzsts5Dp pic.twitter.com/A1IqezeT2V
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2019
सुबह 9:00 बजे- भारत में टूरिजम पर जोर देने की बात कहते हुए पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि देशवासी विदेश जाने के साथ ही अपने परिवार के साथ भारत के भी कम से कम 15 फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर जाएं, जिससे कि उनके बच्चों को अपने देश के बारे में भी पता चल पाए.
PM Narendra Modi: India has so much to offer. I know people travel to different countries for holidays but can we think of visiting at least 15 tourist destinations in India before 2022, when we mark 75 years of freedom pic.twitter.com/gDAf8OUZBu
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:55 बजे- पीएम मोदी ने लाल किले से संबोधन में देशवासियों से अपील की कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करें और बैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे भी प्लास्टिक को प्रयोग में न लाएं. पीएम ने कहा कि त्योहार के मौके पर लोग एक-दूसरे को ऐसे बैग भेंट करें जो कि प्लास्टिक का विकल्प बन सकता है.
PM Narendra Modi: “Digital payment ko haan, nakad ko na' Can we make this our motto? Let us increase the use of digital payments all over the country. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/XfDTLOlHSg
— ANI (@ANI) August 15, 2019
PM Modi: Can we free India from single use plastic? Time for implementing this idea is now.Let a important step in this direction be made on 2nd October. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/Bed1My0WNp
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:50 बजे- लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि थल, जल और वायु सेना एक साथ आगे बढ़ें और तीनों सेनाओं में सामंजस्य बेहतर हो, इसके लिए तीनों सेनाओं के प्रभावी नेतृत्व की व्यवस्था की गई है और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नामक नए पद की व्यवस्था की गई है.
PM Modi: Our security forces are our pride. To further enhance coordination between our forces, I announce a big decision today,India will now have a Chief of Defence Staff- CDS. This is going to make the forces even more strong pic.twitter.com/sLH3wnuyrp
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:40 बजे- आतंकवाद मानवता के खिलाफ युद्ध है, पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान आतंकवाद से पीड़ित है. शांति और सुरक्षा विकास के लिए जरूरी है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई चलती रहेगी.
PM Modi: Those who give protection to terrorism and support it must be exposed. Bangladesh, Afghanistan, Sri Lanka also are affected by terrorism. All countries in the world need to come together to fight this menace pic.twitter.com/Ca56o8nOGB
— ANI (@ANI) August 15, 2019
PM Narendra Modi: From the ramparts of the Red Fort, I extend my greetings to the people of Afghanistan, who are celebrating 100 years of freedom. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/yF0xx5uvu6
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:35 बजे- लाल किले से पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा किभारत में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनी है जिससे लोगों की सारी उम्मीदें पूरी हो और देश की अर्थव्यवस्था में भी उल्लेखनीय सुधार हो.
PM Modi: Today according to the needs of the 21st century, modern infrastructure is being set up. We have decided to invest Rs 100 lakh crore on the country's infrastructure. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/ivFpnGMmnv
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:30 बजे- पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में हमारी सरकार ने इतने विकास कार्य किए हैं कि अब लोगों की उम्मीदें हमसे बंधी हैं. अब लोग रेलवे स्टेशन के बाद एयरपोर्ट की मांग करने लगे हैं. चौड़ी सड़कें तो हैं ही, अब और ज्यादा उम्मीद है. पहले बिजली के खंबे भी नहीं थे, अब गांवों में भी 24 घंटे बिजली रहती है.
PM: Earlier even if a decision was taken on paper that a railway station will be built in an area,there used to be positivity among people for years.Time has changed now, people aren't satisfied with station, they immediately ask "when will Vande Bharat express come in our area?" pic.twitter.com/p4r3qRsDV5
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:25 बजे- लोगों की जिंदगी से सरकार धीरे-धीरे बाहर आए, न सरकार का दबाव हो और न ही अभाव हो. ऐसा माहौल बनाना है कि सामान्य लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव हो. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य इज ऑफ लिविंग बनाना है.
PM Narendra Modi: I always ask this question..can we not reduce the interference of Governments in people's lives? Let our people have the freedom to follow their own aspirations. We have abolished a lot of laws https://t.co/Vbw9eoD7l8
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:20 बजे- भ्रष्टाचार के मसले पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन आज लोगों की रग-रग में बसा हुआ है जिसे मिटाने के लिए सामाजिक और राजनीतिक स्तर के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करने होंगे.
PM Modi: Every effort towards removing corruption and black money is welcome. These are issues that have plagued India for 70 years. Let us always reward honesty. pic.twitter.com/qMPd9MOr3r
— ANI (@ANI) August 15, 2019
Prime Minister Narendra Modi on #IndiaIndependenceDay: Population explosion in the country will create various problems for the coming generations. Those who follow the policy of small family also contribute to the development of the nation, it is also a form of patriotism. pic.twitter.com/i4MtqucqhK
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:12 बजे- पीने के पानी की समस्या पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जल संकट देश के हर हिस्से में है और इसका महिलाओं को खासा नुकसान होता है क्योंकि पानी लाने के लिए उन्हें मीलों दूर जाना पड़ता है. हमारी सरकार जल संकट को खत्म ककने की दिशा में प्रयासरत है और आने वाले वर्षों में इस दिशा में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि लोगों को पानी से जुड़ी समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा.
PM Narendra Modi: It is unfortunate, however, that a lot of people lack access to water even after 70 years of Independence. Work on the Jal Jeevan Mission will continue with great enthusiasm in the years to come. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/MSsWVhhkcM
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:08 बजे- पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन में एक देश-एक चुनाव की भी वकालत की. उन्होंने गरीबी की समस्या पर बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबी को मिटाने के लिए हरसंभव मदद कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को सम्मान देंगे को उनमें सामर्थ्य बढ़ेगा और वे रोजगार के अवसर तलाशने लायक होंगे.
सुबह 8:05 बजे- पीएम मोदी ने कहा कि एक देश, एक संविधान जरूरी है. जम्मू-कश्मीर को दिल्ली से जोड़ा. सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक भारत के सपने को पूरा करने का हमारी सरकार ने काम किया है. घाटी के लोगों को सम्मान मिले और उनका हमसे संबंध और मजबूत हो.
PM Modi: Those who supported Article 370, India is questioning them, If this was so important then why was this Article not made permanent? After all, those people had huge mandates and could have easily removed its temporary status. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/Sh6UOtz5YZ
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 8:00 बजे- पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 70 साल की व्यवस्था ने अलगाववाद को जन्म दिया. अनुच्छेद 370 अच्छा था तो स्थाई क्यों नहीं किया. उनके अंदर सुधार करने का जज्बा और हिम्मत ही नहीं थी.
PM Modi: The old system in Jammu, Kashmir and Ladakh led to corruption, nepotism but there was injustice when it came to rights of women, children, Dalits, tribal communities.The dreams of sanitation workers were incomplete. How can we accept this? https://t.co/gpvXxPtA1q
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 7:55 बजे- जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने के फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि हम समस्याओं को न तो टालते हैं और न ही पालते हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कई दलों ने मन में विचार किया, लेकिन किसी ने हटाने की हिम्मत नहीं की. लेकिन हमारी सरकार ने यह फैसला किया और संसद के दोनों सदनों ने इसे दो तिहाई बहुमत से पास किया.
PM Narendra Modi: The new govt has not completed even 10 weeks, but in this short span of time in every sector we have taken important steps. #Article370 and 35A being revoked is a step towards realizing the dream of Sardar Patel . #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/Ve4RAxXBok
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 7:50 बजे- तीन तलाक पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक के डर में हमारी मुस्लिम माताएं और बहनें रहती थीं. इस कुप्रथा को खत्म करने की हमारी सरकार ने पहल की. अन्य कुप्रथाओं की तरह इस कुप्रथा के खिलाफ भी लोग आवाज उठाएं. पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने का फैसला राजनीति की तराजू से तौलने वाला नहीं है.
PM: Remember how scared Muslim women were, those who suffered due to practice of Triple Talaq, but we ended that. When Islamic nations can ban it then why can't we? When we can ban Sati, when we can take strong steps against female infanticide, child marriage, then why not this? pic.twitter.com/8yZaefwIK9
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 7:45 बजे- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले 5 साल के कार्यकाल का खाका हमने तैयार कर लिया है और एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 5 साल के दौरान भारत भ्रमण कर हमने देखा कि लोगों में काफी निराशा थी कि क्या देश बदलेगा. फिर जब हमने साल 2019 में देखा तो पता चला कि हमारी सरकार ने उनकी निराशा दूर कर दी है. लोगों को विश्वास हुआ कि मेरा देश बदल सकता है.
PM Modi: The country fully understands the importance of water conservation and that is why a ministry for Jal Shakti has been formed. Steps have been taken to make the medical sector even more people friendly. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/wr5VUZ0qJL
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 7:40 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान लिए ऐतिहासिक फैसलों के बारे में बताया कि 10 हफ्ते के अंदर हमारी सरकार ने तीन तलाक, आतंक रोधी बिल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने जैसे कई अहम फैसले किए, जिससे लोगों को लाभ हुआ.
PM Narendra Modi in his address to the nation on 73rd #IndiaIndependenceDay: Today, when we are marking Independence Day, many of our citizens are suffering due to floods in various parts of the country. We stand in solidarity with those who are affected by the floods. pic.twitter.com/yGCKlL1MTS
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 7:35 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही रक्षाबंधन की भी शुभकामनाएं दीं. इसके बाद उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
सुबह 7:30 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है. पीएम मोदी लगातार छठी बार लाल किले पर झंडा फहरा रहे हैं और ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे पीएम हैं. तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रगायण में हिस्सा लिया. इस दौरान लाल किले के साथ ही पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi unfurls the tricolour at Red Fort. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/FOzli5INJi
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 7:25 बजे- राजघाट से प्रधानमंत्री सीधे लाल किला पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले लाल किले पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया. लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी केंद्रीय मंत्री और नेता मौजूद हैं. वहीं लाल किले के प्रांगण में दिल्ली के स्कूलों से आए हजारों बच्चे मौजूद हैं जो तिरंगे के केसरिया सफेद और हरे रंग की लिबास में लिपटे हुए हैं.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi inspects the Guard of Honour at the Red Fort. He will address the nation shortly. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/T7T6XJs2R2
— ANI (@ANI) August 15, 2019
सुबह 7:15 बजे- पीएम नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंचने से पहले गुरुवार सुबह यानी 15 अगस्त 2019 को राजघाट पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi paid tribute at Rajghat earlier this morning. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/HWA8nGmWtq
— ANI (@ANI) August 15, 2019