Faridabad DCP Vikram Kapoor Commits Suicide: हरियाणा स्थित फरीदाबाद के डिप्टी पुलिस कमिश्नर यानी डीसीपी विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह अपने आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से शूट कर खुदकुशी कर ली. विक्रम कपूर के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर अगले साल रिटायर होने वाले थे.
फरीदाबाद. Faridabad DCP Vikram Kapoor Commits Suicide: फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विक्रम कपूर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. विक्रम कपूर फरीदाबाद सिटी में एनआईटी जोन के पुलिस उपायुक्त थे. विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह 6 बजे अपने सरकारी आवास पर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. विक्रम कपूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वह अगले साल अपने पद से रिटायर होने वाले थे. विक्रम कपूर की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही उनके घर से कोई सुइसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में डीसीपी जैसे अहम पद पर रहे विक्रम कपूर ने खुदकुशी का रास्ता चुना.
फरीदाबाद डीसीपी विक्रम कपूर का घर फरीदाबाद के सेक्टर 30 में स्थित है. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और ये भी पता कर रही है कि जिस वक्त विक्रम कपूर ने खुदकुशी की, उस वक्त घर में कितने लोग मौजूद थे. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. फरीदाबाद पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने मीडिया को इस घटना की जानकारी दी.
Faridabad Deputy Commissioner of Police (DCP), Vikram Kapoor, allegedly committed suicide at his Govt residence by shooting himself with his service rifle early morning today. Police Investigation underway. #Haryana pic.twitter.com/7QD2liOMKK
— ANI (@ANI) August 14, 2019
Faridabad Deputy Commissioner of Police (DCP), Vikram Kapoor, has allegedly committed suicide at his residence by shooting himself. More details awaited. #Haryana pic.twitter.com/H7KRIMvUkW
— ANI (@ANI) August 14, 2019
फरीदाबाद डीसीपी के परिजनों ने बताया कि विक्रम कपूर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. कमरे से जब गोली चलने की आवाज आई, तब फैमिली मेंबर उनके कमरे की तरफ भागे. पड़ोसी को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया, जहां विक्रम कपूर खून से लथपछ फर्श पर पड़े थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि नौकरी का दबाव या पारिवारिक तनान ने उन्हें खुदकुशी जैसा कदम उठाने को मजबूर किया. माना जा रहा है कि विक्रम कपूर की खुदकुशी की न्यायिक जांच का आदेश दिया जा सकता है. फरीदाबाद डीसीपी के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.