How to Register Reliance Jio Gigafiber: रिलायंस जियो गीगाफाईबर के लिए ऑनलाइन www.jio.com पर करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

How to Register Reliance Jio Gigafiber: रिलायंस जियो ने गीगाफाईबर की घोषणा कर दी है. इसके जरिए ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ कई और फायदे दिए जाएंगे. फ्री टीवी, फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म देखने का मौका, लेंडलाइन फोन और सेट टॉप बॉक्स इसके प्लान में शामिल हैं. ये 5 सितंबर को ये लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. गीगाफाइबर के प्लान 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर करवाना होगा. जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया.

Advertisement
How to Register Reliance Jio Gigafiber: रिलायंस जियो गीगाफाईबर के लिए ऑनलाइन www.jio.com पर करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

Aanchal Pandey

  • August 14, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिडेट ने सोमवार, 12 अगस्त को अपनी 42वीं आम बैठक में जियो गीगाफाइबर के प्लान की घोषणा की. जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के जरिए कंपनी ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देगी. इस सुविधा के साथ ग्राहकों को कई और सुविधाएं दी जाएंगी. इसके लिए ग्राहकों को गीगाफाइबर का प्लान खरीदना होगा जिसके तहत उन्हें फ्री टीवी, लेंडलाइन फोन, फ्री कॉलिंग, सेट टॉप बॉक्स और किसी फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का मौका मिलेगा.

इसके प्लान अलग-अलग कीमत में उपलब्ध होंगे. इसका सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये का होगा. ये प्लान 10,000 रुपये तक के होंगे. इसको 5 सितंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा. ग्राहकों को प्लान लेने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर करवाना होगा. जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.

  • जियो गीगाफाइबर सर्विसेज लेने के लिए जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जाएं. ग्राहक gigafiber.jio.com/registration पर भी जा सकते हैं. ध्यान रहें कि इस नाम से कई फर्जी वेबसाइट हैं तो उनके जरिए रजिस्ट्रेशन ना करवाएं.
  • जानकारी दें कि जियो गीगाफाइबर कनेक्शन घर के लिए चाहिए या ऑफिस के लिए.
  • अपना पता बताएं.
  • पूरा नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जैसी पूछी गई सभी जानकारी भरें. ये सभी जानकारी ध्यान से भरें. इनमें गलती ना करें क्योंकि इसके
  • रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी मोबाइल पर आएगा और अन्य जानकारी ई-मेल के जरिए दी जाएगी.
  • मोबाइल पर आए ओटीपी को डालें.
  • सब्मिट करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • रजिस्टर करवाई ई-मेल पर एक मेल और मोबाइल पर एक मैसेज आएगा.
  • इसको इंस्टॉल करने के लिए जियो अधिकारी ग्राहक से संपर्क करेंगे.
  • इंस्टॉलेशन के बाद जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन एक्टिव किया जाएगा.

रिलायंस जियो की ओर से गीगाफाइबर कनेक्शन की सिक्योरिटी और डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर के साथ सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपये देने होंगे, जो कनेक्शन कटवाने के बाद वापस कर दिया जाएगा.

Reliance Jio Gigafiber Tariff Plans: मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया जियो गीगा फाइबर मंथली टेरिफ प्लान, 700 रुपये से लेकर 10,000 तक के ऑफर, स्पीड रहेगी कम से कम 100 एमबीपीएस

Reliance Jio LED TV free: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जियो यूजर्स को मिलेंगे फ्री 4K टीवी

Tags

Advertisement