How to Register Reliance Jio Gigafiber: रिलायंस जियो ने गीगाफाईबर की घोषणा कर दी है. इसके जरिए ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ कई और फायदे दिए जाएंगे. फ्री टीवी, फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म देखने का मौका, लेंडलाइन फोन और सेट टॉप बॉक्स इसके प्लान में शामिल हैं. ये 5 सितंबर को ये लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. गीगाफाइबर के प्लान 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर करवाना होगा. जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया.
नई दिल्ली. रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिडेट ने सोमवार, 12 अगस्त को अपनी 42वीं आम बैठक में जियो गीगाफाइबर के प्लान की घोषणा की. जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के जरिए कंपनी ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देगी. इस सुविधा के साथ ग्राहकों को कई और सुविधाएं दी जाएंगी. इसके लिए ग्राहकों को गीगाफाइबर का प्लान खरीदना होगा जिसके तहत उन्हें फ्री टीवी, लेंडलाइन फोन, फ्री कॉलिंग, सेट टॉप बॉक्स और किसी फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का मौका मिलेगा.
इसके प्लान अलग-अलग कीमत में उपलब्ध होंगे. इसका सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये का होगा. ये प्लान 10,000 रुपये तक के होंगे. इसको 5 सितंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा. ग्राहकों को प्लान लेने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर करवाना होगा. जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.
रिलायंस जियो की ओर से गीगाफाइबर कनेक्शन की सिक्योरिटी और डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर के साथ सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपये देने होंगे, जो कनेक्शन कटवाने के बाद वापस कर दिया जाएगा.