Happy Raksha Bandhan GIF messages and wishes for 2019: रक्षाबंधन पर अपने भाई को व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए इन जीआईएफ मैसेज भेज दें शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan GIF messages and wishes for 2019: रक्षाबंधन का त्यौहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा. भाई बहन के इस त्यौहर पर हम आपको कुछ ऐसे मैसेज और विशेज बताने जा रहे हैं जिन्हें आप रक्षा बंधन 2019 के दिन अपने भाई-बहनों को व्हाट्सएप, फेसबुक पर फोटो, स्टीकर, मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
Happy Raksha Bandhan GIF messages and wishes for 2019: रक्षाबंधन पर अपने भाई को व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए इन जीआईएफ मैसेज भेज दें शुभकामनाएं

Aanchal Pandey

  • August 14, 2019 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Raksha Bandhan GIF messages and wishes for 2019: भाई बहन के अटूट रिश्ते और प्यार वाला त्यौहार रक्षाबंधन गूरुवार यानी 15 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी आयु और मंगल कामना करती हैं. वहीं भाई बहन को बदले में भेंट या उपहार देकर हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन देता है. रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल सावन महा की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन भारत ते स्वतंत्रता दिवस की 73 वर्षगांठ को मानाया जा रहा है. ये संयोग 19 साल बाद बना है जब स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन एक साथ हैं. इससे पहले यह संयोग साल 2000 में बना था.

भाई बहन का ये त्यौहार इस बार बेहद खास होगा क्योंकि इस बार कोई ग्रहण या भद्रा का योग नहीं बन रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार भद्रा काल में बहनें अपने भाइयों को राखी नहीं बांधती हैं. इस साल बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए गुरुवार को पूरे दिनभर का समय मिलेगा. रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच प्यार और विश्वास का उत्सव है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे जीआईएफ मैसेज बताने जा रहे हैं जिन्हें आप रक्षा बंधन 2019 के दिन अपने भाई-बहनों को व्हाट्सएप, फेसबुक पर फोटो, स्टीकर, मैसेज भेजकर शुभकामनाएं जे सकते हैं.

Happy Rakhi GIF - HappyRakhi GIFs

Raksha Bandhan Dessert GIF - RakshaBandhan Dessert GIFs

raksha bandhan GIF

raksha bandhan GIF

raksha bandhan GIF

Happy Raksha Bandhan messages and wishes in Hindi for 2019: रक्षाबंधन पर अपने भाई को व्हाट्सएप, फेसबुक और मैसेंजर के जरिए इस तरह दें शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2019 Outfit Ideas: इस रक्षाबंधन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये ट्रेडिशनल और इंडो वेस्टर्न आउटफिट

Tags

Advertisement