Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम 28 अगस्त से होंगे शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल rrbmumbai.gov.in

RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम 28 अगस्त से होंगे शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल rrbmumbai.gov.in

RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने मंगलवार को आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट चरण I परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी किया. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.rrbbnc.gov.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
RRB JE Result 2019
  • August 13, 2019 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई रिजल्ट 2019 आज यानि 13 अगस्त 2019 को घोषित किया गया. जो कैंडिडेट प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने प्रथम सीबीटी परीक्षा पास की है, वे 2nd सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. रिजल्ट के साथ बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, दूसरा चरण सीबीटी 28 अगस्त से 31 अगस्त, 2019 तक आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक नोटिस rrbchennai.gov.in, rrbbnc.gov.in पर चेक किया जा सकता है.

वे उम्मीदवार जो दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें परीक्षा से पहले अपने वेबसाइट/एसएमएस/ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. दूसरे सीबीटी के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा में 150 प्रश्नों के लिए 120 मिनट मिलेंगे. द्वितीय चरण सीबीटी परीक्षा में शामिल विषय जनरल अवेयरनेस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी, पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण और तकनीकी क्षमताओं की मूल बातें हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=-VXQs-OCvVQ

प्रथम चरण सीबीटी परीक्षा 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून, 2019 तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार पहली सीबीटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे 27 अगस्त से पहले आरआरबी पोर्टल पर लॉग इन करके अपना व्यक्तिगत रिजल्ट/ स्कोर कार्ड देख सकते हैं.

आरआरबी जेई परीक्षा 2019 में भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियरों के 13,487 पद भरे जाएंगे. परीक्षा में देश भर में भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर (जेई), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी) [जेई (आईटी)], डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के पद भरे जाएंगे.

RRB Bangalore JE Result 2019: आरआरबी बेंगलोर जेई रिजल्ट जारी, rrbbnc.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक

RRB JE CBT-1 Result 2019 Declared: इन स्टेप्स से चेक करें आरआरबी जेई सीबीटी-1 रिजल्ट www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement