kasautii zindagii kay season 2,12 August 2019 Full Episode Written Update : अनुराग प्रेरणा के कमरे में जाता है लेकिन प्रेरणा उसे रोक लेती है वो नही चाहती है कि अनुराग ये देखे की बजाज और वो एक ही कमरे में अलग अलग रहते हैं.
नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2,12 August 2019 Full Episode Written Update :
कसौटी जिंदगी की 2 की शुरूआत होती है अनुराग और अनुपम की बातों से जहां वो उसे बताता हैकि कैसे उसने प्रेरणा के साथ अपनी शादी के सपने सोजौय थे. वो कहता है कि उसने प्रेरणा के साथ अपनी हनीमून की टीकट भी बुक करवा ली थी. वो कहता है कि प्रेरणा ने ना सिर्फ उसका दिल तोड़ा बल्कि उसके घर में रहकर वो कैसे बर्दाश्त करे. प्रेरणा कूक्की के काथ लुका छुपी खेलती है जहां वो अनुराग से टकरा जाती है. वो अनुराग को कहती है कि उसे चोट लगी लेकिन अनुराग उसे कहता है कि उसने जो चोट उसे दी है उससे ये चोट कम है.
अनुराग को प्रेरणा कहती है कि वो उसके एरिया में क्या कर रहा है क्योंकि घर का बटवारा हो गया है ऐसे में वो जगह उसकी है लेकिन अनुराग कहता है कि वो उसके कमरे में जा रहा है जो कभी उसका हुआ करता था.वो कमरे में जा रहा होता है कि प्रेरणा को याद आता है कि कमरे में अनुराग ये देख सकता है कि वो और बजाज एक सात नही रहते हैं वो अनुराग को रोक कर कमरे में जाती है और उसे उसका पर्स देती है. वो अनुराग से कहती है कि वो उसके कमरे में तभी आए जब बजाज वहां हो.
कुक्की बजाज की बेटी प्रेरणा के पास जाती है और उसे कुछ बताने की कोशीश करती है. लेकिन प्रेरणा समझ नही पाती है. पर अनुराग समझ जाता है और प्रेरणा को बताता है कि वो छुप ना चाहती है. कुक्की खुश हो जाती है और अनुरागको किस करती है. कुक्की के जाने के बाद अनुराग उसे कहता है कि उसके पैसों के साथ फ्री में बच्ची भी मिली है. प्रेरणा की मां वीना नौकरी के लिये किसी के पास जाती है. वो डेकोरेटर और कैटरिंग का काम करती है.
प्रेरणा के घर में निवेदिता मोहिनी के साथ बजाज की बहन और मौसी कुक से लड़ती है. वो कहती है कि वो पहले उनके लिये खाना बनाए तो मोहिनाी उसे निवेदिता के लिये कॉफी बनाने के लिये कहती है वो लोग लड़ ही रहे होते हैं कि वहां प्रेरणा आ जाती है और कुक के साथ मिलकर खाना बनाने लगती है जिसके बाद बजाज की मौसी प्रेरणा की तारिफ करती है. मोहिनी और निवेदिता वहां से निकलने वाली होती है कि बजाज की बहन का पेट दर्द होने लगता है. वो लोग मोहिनी पर आरोप लगाती है लेकिन प्रेरणा काकी मां का बचाव करती है जिसे मोहिनी सुन लेती है.
प्रेरणा के पास शिवानी का फोन आती है वो रोने लगती है वो कहती है कि वो परेशान है. प्रेरणा पूछती है कि वो परेशान क्यों है. शिवानी बताती है कि वीना इस उम्र में काम करना चाहती है. वो कहती है कि अगर प्रेरणा की शादी अनुराग से की होती तो उससे अपना सा रिश्ता होता. शिवानी प्रेरणा से कहती है कि वो वीना से बात करे.
https://www.youtube.com/watch?v=14F3Ow3WJYE