Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: जानें कैसे देखें आज प्रसारित होने वाला मैन वर्सेज वाइल्ड पीएम मोदी स्पेशल शो, बेयर ग्रिल्स के साथ कॉर्बेट के जंगलों में पीएम दिखाएंगे साहस

PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: जानें कैसे देखें आज प्रसारित होने वाला मैन वर्सेज वाइल्ड पीएम मोदी स्पेशल शो, बेयर ग्रिल्स के साथ कॉर्बेट के जंगलों में पीएम दिखाएंगे साहस

PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: आज रात 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का अलग की पक्ष दुनिया को देखने को मिलेगा. डिस्कवरी इंडिया चैनल पर आज रात 9 बजे मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. इस शो में पीएम मोदी शो के प्रजेंट बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में कुदरती चुनौतियों से दो-दो हाथ करते दिखेंगे. शो के लेकर पहले हीकई प्रोमो वीडियो को जारी किया जा चुका है.

Advertisement
PM Modi Man Vs Wild LIVE Streaming
  • August 12, 2019 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: डिस्कवरी चैनल पर आज रात आने वाला एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड कुछ खास होगा. रात 9 बजे से भारत समेत दुनिया 180 देश पीएम मोदी को एक अलग ही रूप में देखेंगे. दरअसल आज आने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में पीएम मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं. शो की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में की गई है. अगर आप भारत में हैं तो आप इस शो को डिस्कवरी इंडिया के चैनल पर आज रात 9 बजे देख सकते हैं.

मैन वर्सेज वाइल्ड शो भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में एक लोकप्रिय शो है. इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स शो में जीवन बचाने और एडवेंचर के अजीबोगरीब तरीकों के लिए जाने जाते हैं. आज रात 9 बजे टीवी पर आने वाला मैन वर्सेज वाइल्ड एपिसोड एक स्पेशल एपिसोड है क्योंकि इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते नजर आएंगे. शो के माध्यम से पीएम मोदी देशवासियों को वन्य जीव संरक्षण का संदेश देने की कोशिश करेंगे. शो के आज आने से पहले ही बेयर ग्रिल्स और डिस्कवरी के यूट्यूब चैनल पर शो के प्रोमो वीडियो को शेयर किया जा चुका है.

https://www.youtube.com/watch?v=Xy0RDp2lH2M

कहां और कैसे देखें पीएम मोदी मैन वर्सेज वाइल्ड स्पेशल शो

पीएम मोदी के स्पेशल मैन वर्सेज वाइल्ड शो को दुनियाभर में डिस्कवरी इंडिया पर प्रसारित किया जाएगा. अगर आप भारत में हैं और आप केबल ऑपरेटर या डिश सैटेलाइट का इस्तेमाल करते हैं तो आप डिस्कवरी इंडिया चैनल पर इस खास शो को देख सकते हैं. ध्यान दें कि आपने डिस्कवरी इंडिया चैनल का सब्सक्रिपशन ले रखा हो. वहीं शो के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि भारत के बाहर भी डिस्कवरी चैनल पर इस शो को प्रसारित किया जाएगा.

कब प्रसारित किया जाएगा शो
मैन वर्सेज वाइल्ड स्पेशल प्रधानमंत्री एपिसोड आज यानी कि 12 अगस्त 20189 रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. शो को भारत में डिस्कवरी इंडिया चैनल पर देखा जा सकेगा.

फोन पर कैसे देख सकेंगे शो
अगर आप टाटा स्काई या इसी तरह के किसी सेटेलाइट नेटवर्क के सब्सक्राइबर हैं तो आप इस शो का लुत्फ अपने मोबाइल पर भी उठा सकते हैं. शो को मोबाइल पर स्ट्रीम करने के लिए आपका चैनल को सब्सक्राइब करना जरूरी है. इसके अलावा अगर आपके पास एयरटेल कनेक्शन है तो आप एयरटेल टीवी सब्सक्रिप्शन के तहत अपने मोबाइल पर मैन वर्सेज वाइल्ड स्पेशल एपिसोड को देख सकते हैं.

PM Narendra Modi Man VS Wild New Video: डिस्कवरी टीवी के एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा, दूसरा प्रोमो जारी, देखें वीडियो

Bear Grylls on Man vs Wild With PM Narendra Modi: डिस्कवरी चैनल पर मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल शो पर दिखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर होस्ट बेयर ग्रिल्स ने किए हैरतअंगेज खुलासे

Tags

Advertisement