Amit Shah on Jammu Kashmir Article 370 Revoke: उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू की किताब के विमोचन कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए सरकार ने धारा 370 से इस देश को मुक्त किया है. इससे जम्मू कश्मीर का विकास होगा और आतंकवाद का खात्मा होगा.
चेन्नई. तमिलनाडू के चेन्नई में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू की किताब के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के मसले पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि अभी-अभी पीएम नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में भाजपा और एनडीए सरकार ने आर्टिकल 370 से इस देश को मुक्ती दिलाई है. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्रभाव सकारात्मक होगा जो आतंकवाद को खात्मा और घाटी में विकास के लिए मददगार साबित होगा.
किताब विमोचन के दौरान गृह मंत्री उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू की कश्मीर से धारा 370 हटवाने में अहम भूमिका बताई. उन्होंने कहा कि वेंकैया जी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे और 370 के खिलाफ आंदोलन चल रहा था. वेंकैया जी आंदोलन का हिस्सा थे. ये विधि का ही विधान है जो बाल वेंकैया नायडू ने 370 के खिलाफ आंदोलन किया था और जब अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव आया तब वेंकैया जी राज्यसभा के चेयरमैन के नाते उसकी अध्यक्षता कर रहे थ.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जीवन में कई पड़ाव पर संघर्ष किया है जिसके बाद वे यहां तक पहुंचे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि शुरुआती जीवन में उप राष्ट्रपति आंदोलन में 17 महीने जेल में रहें उसके बाद भाजपा के कैडर में संगठन के जिले से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के कई पड़ाव उन्होंने सफलतापूर्वक पार किए.
गह मंत्री ने आगे कहा कि एक एक कम्युनिस्ट प्रोफेसर ने उप राष्ट्रपति से पूछा कि आपने कश्मीर कभी देखा है क्या? कश्मीर नहीं देखा है तो क्यों आंदोलन करते हो? प्रोफेसर के सवालों पर वेंकैया जी ने जवाब दिया कि एक आंख दूसरी आंख को दिखाई नहीं देती, एक आंख में दर्द होता है तो दूसरी आंख को भी तुरंत महसूस होता है.