Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Surveen Chawla On Sacred Games 2: सेक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं सुरवीन चावला, कहा- शूटिंग छोड़ भाग जाना चाहती थी

Surveen Chawla On Sacred Games 2: सेक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं सुरवीन चावला, कहा- शूटिंग छोड़ भाग जाना चाहती थी

Surveen Chawla On Sacred Games 2: सेक्रेड गेम्स 2 में जोजो का किरदार निभा रहीं सुरवीन चावला ने बताया कि वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान वे प्रेग्नेंट थीं और कई बार शूट करते वक्त उनका मन वहां से भाग जाने को करता था. साथ ही बताया कि उनको इसके चलते काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था.

Advertisement
Surveen Chawla On Sacred Games 2
  • August 11, 2019 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त से शुरू होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जबसे इसके पोस्टर सोशल मीडिया पर एक एक करके सामने आ रहे हैं. फैंस की दिलों की धड़क बढ़ती जा रही है. इस सीजन में पंकज त्रिपाठी समेत बाकी कलाकार एक बार फिर अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. इस बीच वेब सीरीज में जोजो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह इस सीजन की शूटिंग कर रही थीं, तब वो प्रेग्नेंट थीं और उनका दिल करता था कि वो वहां से शूटिंग छोड़ कर भाग जाए.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वो काफी थक जाया करती थीं. सुरवीन चावला ने बताया कि उस हालात में जोजो का किरदार निभाना काफी मुश्किल था. आप अपनी भावनाओं को खत्म करने के लिए एक सिरा ढूंढते हैं, लेकिन वो मिलता नहीं है. आप हर कहीं बस शांती चाहते हैं, लेकिन वो भी मिलती नहीं. प्रेग्नेंसी के वक्त ऐसे माहौल और कैरेक्टर में रहना अच्छा नहीं माना जाता. कई बार मुझे इस शूटिंग से भागने का मन करता था. सच बताऊं तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मुझे.

https://www.instagram.com/p/B0NwlQZnzqd/

सीरीज में सुरवीन चावला जोजो के किरदार में नजर आएंगी. ये एक एसी महिला किरदार होगा जो काफी शातिर और दिमाग से खेलने वाली होगी, जो गणेश गायतोंडे जैसे शख्स से भी नहीं डरती है. सुरवीन चावला का ये किरदार काफी दिलचस्प होगा. बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही सुरवीन चावला, एलनाज नौरोजी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमृता सुभाष रेट्रो लुक में इस सीरीज का प्रमोशन करते नजर आए थे. इससे पहले सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन के पहले एपिसोड में सुरवीन चावला के किरदार का एक छोटा हिस्सा दिखाया गया था.

https://www.instagram.com/p/B0NUDWIHd4n/

https://www.instagram.com/p/BmimYEInA5Y/

https://www.instagram.com/p/BmQjTfWnrIB/

जिसके बाद अब सेक्रेड गेम्स 2 में जोजो की पूरी कहानी दिखाई जाएगी. दूसरे सीजन में दिखाया जाएगा कि जोजो किस तरह गणेश गायतोंडे से जुड़ी हुई हैं. सेक्रेड गेम्स सीरीज के दूसरे सीजन क निर्देशन अनुरग कश्यप और मसान निर्देशक नीरज घायवान ने किया है. यह विक्रम चंद्रा की बुक पर आधारित है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के अलावा कल्कि कोचलिन, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, सुरवीन चावला और जतिन सरना भी हैं.

https://www.instagram.com/p/BmK2NlmHPgi/

https://www.instagram.com/p/BmDON4YFZZR/

https://www.instagram.com/p/BmBCnWFHzOZ/

https://www.instagram.com/p/BlfWeZBneHY/

Anurag Kashyap Quits Twitter Social Media Reaction: डायरेक्टर प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के ट्विटर छोड़ने पर ट्रोलर्स हुए हमलावर, मीम वीडियो शेयर कर बोले- बोलते हैं तो सुनने की आदत भी डालिए

Sacred Games 2 Netflix Release Date: 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2, इस बार कुछ बड़ा होने वाला है

Tags

Advertisement