Varun Dhawan Sara Ali Khan Coolie Number 1 Teaser Poster: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कूली नंबर 1 का पहला टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. डायरेक्टर डेविड धवन की यह फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कूली नंबर 1 की रीमेक है. कूली नंबर 1 रीमेक का पहला पोस्टर 12 अगस्त को जारी किया जाएगा. वरुण धवन और सारा अली खान फिलहाल बैंकॉक में कूली नंबर 1 की शूटिंग कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कूली नंबर 1 के रीमेक में धमाल मचाने के लिए वरुण धवन और सारा अली खान तैयार है और कूली नंबर 1 के रीमेक का पहला टीजर पोस्टर आज रविवार 11 अगस्त को जारी कर दिया गया है. टीजर पोस्टर में वरुण धवन कूली के रूप में पूरी तरह बैग यानी लगेज से ढके नजर आ रहे हैं. निर्देशक डेविड धवन ही इस फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. जुड़वा 2 के बाद वरुण धवन दूसरी बार अपने पिता डेविड धवन के साथ काम कर रहे हैं.
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कूली नंबर 1 का पोस्टर 12 अगस्त को यानी कल रिलीज किया जाएगा. बैंकॉक में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर कूली नंबर 1 का पोस्टर डाला हैं, जिसके बाद फैंस इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे ज्यादा फैंस को करुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी का इंताजर है. दोनों पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
Varun Dhawan and Sara Ali Khan… Teaser poster of #CoolieNo1… Main posters will be out tomorrow [Mon]… Filming has commenced in #Bangkok… Directed by David Dhawan… Produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani and Deepshikha Deshmukh… 1 May 2020 release. pic.twitter.com/z9C7OA5BHW
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 11, 2019
इससे पहले वरुण धवन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें हाथ पर कूली का बैच लगा हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि सारा अली खान की ये चौथी फिल्म है. इस फिल्म में सारा अली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए सारा अली दो दिन पहले ही बैंकाक गईं हैं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुी थी. दरअसल, सारा अली ने एक डेनिम जैकेट पहन रखी थी, जिस पर कुली नंबर 1 लिखा हुआ था.
https://www.instagram.com/p/Bw7So-NByG4/
https://www.instagram.com/p/B074DN_J1zO/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B08C4FwJW4o/?utm_source=ig_embed
खबरों की मानें तो वरुण धवन और सारा अली खान बैंकॉक में 20 दिन की शूटिंग के बाद गोवा में अगले शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे. बता दें कि डेविड धवन इस फिल्म में 25 साल बाद फिर से फिल्म मेकर वाशु भगनानी के साथ काम कर रहे हैं. वहीं अगर बात करें फिल्म के बाकी स्टार कास्ट की, तो इस रीमेक में कादर खान की जगह परेश रावल नजर आएंगे जो सारा अली के पिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/BxRdAK9AJcM/
https://www.instagram.com/p/B08dEHDB4Hf/
https://www.instagram.com/p/BwoujMXJVXn/