Delhi High Court Advocate Recruitment 2019: दिल्ली हाईकोर्ट ने 45 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा. दिल्ली जुडिशियल सर्विस प्रिलिम्स परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली. Delhi High Court Advocate DJSE Recruitmenrt 2019: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली हाईकोर्ट में विभिन्न पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2019 तक ही आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट कुल 45 रिक्त पदों के लिए भर्ती करेगा. इसमें से 43 पद मौजूद रिक्तियां और 2 पद प्रत्याशित रिक्त पदों शामिल हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर 2 सितंबर रात 10 बजे तक आवेदन कर सकेंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली जूडिशियल सर्विस एग्जाम की प्रिलिम्स परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में फाइनल चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के 10th लेवल मैट्रिक्स के तहत 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये का वेतन दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि दिल्ली हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी और आप कैसे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी विवरण
कुल पोस्ट- 45 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
दिल्ली हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए नीचे लिखी शर्तों को पूरा करना होगा.
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी- 1000 रुपये
एससी कैटेगरी- 200 रुपये
एसटी कैटेगरी-200 रुपये
दिव्यांगजन- 200 रुपये
उम्मीदवार अपनी आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि वे 2 सितंबर रात 10 बजे तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जा सकते हैं.
एग्जाम पैटर्न
दिल्ली जुडिशियल सर्विस प्रिलिम्स परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी यानी कि उम्मीदवारों को पूछे गए सवाल के कई विकल्पों में से सही विकल्प को चयन करना होगा. दिल्ली जूडिशियल सर्विस प्रिलम्स परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है और इसमें एक गलत उत्तर देने पर सही उत्तर के 25% अंक काट लिए जाएंगे. प्रिलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स परीक्षा लिखित फॉर्मेट में होगा और इसमें चयनित उम्मीदवारों के लिए वाइवा वायस की प्रक्रिया में शामिल होना होगा.