Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • After Samjhauta, Pakistan Suspends Thar Express: पाकिस्तान ने समझौता ट्रेन के बाद अब थार एक्सप्रेस पर लगाई रोक

After Samjhauta, Pakistan Suspends Thar Express: पाकिस्तान ने समझौता ट्रेन के बाद अब थार एक्सप्रेस पर लगाई रोक

After Samjhauta, Pakistan suspends Thar Express: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने अब थार एक्सप्रेस की सेवाओं को रोक दिया है. यह ट्रेन जोधपुर से कराची तक चलती है. इससे पहले पाकिस्‍तान ने समझौता एक्‍सप्रेस ट्रेन की सेवाएं रोक दी थी.

Advertisement
Samjhauta Pakistan suspends Thar Express
  • August 9, 2019 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. After Samjhauta, Pakistan suspends Thar Express: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान ने समझौता एक्‍सप्रेस ट्रेन की सेवाएं रोक दी थी. अब भारत-पाकिस्‍तान के बीच चलने वाली दूसरी ट्रेन सेवा थार एक्‍सप्रेस भी रोक दी गई है. 
पाकिस्तान ने ये केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले के बाद लिया है. 

हर शनिवार को, थार एक्सप्रेस जोधपुर के बाहरी इलाके में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करती है. हालांकि, पहले 1965 तक सिंध मेल इस मार्ग पर चलती थी. लेकिन 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने सिंध मेल को निशाना बनाया जिसके बाद सेवाएं रोक दी गईं. बाद में 18 फरवरी, 2006 को इस मार्ग पर थार एक्सप्रेस के रूप में भारतीय और पाकिस्तान के बीच रेल सेवा फिर से शुरू की गई.

जब से यह सेवा शुरू की गई है, लगभग लाखों यात्री इस ट्रेन में सफर कर चुके हैं. हर हफ्ते सैकड़ों पाकिस्तानी और भारतीय यात्री सीमा के दूसरी ओर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए इस ट्रेन से आते-जाते थे. ऐसी स्थिति में, स्थानीय लोग थार एक्सप्रेस रूकने के बाद हताश हैं. स्थानीय निवासी तीर्थ दान, जो 2006 में भारत आए और हाल ही में इस साल जून में उन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त की. उन्होंने कहा कि थार एक्सप्रेस केवल एक ट्रेन नहीं है. उनके शब्दों में, यह रिश्ते की यात्रा है.

पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद थार एक्सप्रेस सेवा अप्रभावित रही. हालांकि समझौता एक्सप्रेस को थोड़ी देर के लिए निलंबित कर दिया गया था, लेकिन इसे हफ्तों में बहाल कर दिया गया था.

PM Narendra Modi Address to Nation Full Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर पढ़ें पीएम का पूरा भाषण

Kangana Ranaut Dhaakad Teaser Social Media Celebrity Reaction: कंगना रनौत की धाकड़ का टीजर देख फैंस से लेकर सेलेब्स ने कहा- क्वीन इज बैक इन एक्शन

Tags

Advertisement