Deoband on Bakrid 2019 Qurbani: ईद उल अजहा के पवित्र त्योहार से पहले यूपी के देवबंद के एक उलेमा ने देश के सभी मुसलमानों से अपील की है कि बकरीद पर ऐसे किसी भी जानवर की कुर्बानी न की जाए जिससे हिंदू भाइयों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हों.
सहारनपुर. देशभर में ईद उल अजहा का त्योहार सोमवार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. बकरीद से पहले यूपी के देवबंदी उलेमा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि किसी भी ऐसे जानवर ( गाय) की कुर्बानी को जायज नहीं बताया है जिससे हिंदू भाइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचती हो. देवबंद के मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि बकरीद आने वाली है इसलिए वे तमाम मुसलमानों से अपील करते हैं कि जिस जानवर से हिंदू समुदाय की भावनाएं जुड़ी हों उनका जिब्हा न करें. मौलाना ने कहा कि जैसे गाय की कुर्बानी किसी भी कीमत पर न करें और इससे पूरी तरह परहेज रखें.
देवबंद का दारुल उलूम इससे पहले भी साफ कह चुका है कि किसी भी मुसलमान के लिए गाय की कुर्बानी जायज नहीं. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग कोई ऐसा काम भी हरगिज न करें जो भविष्य में फसाद पैदा करे. इस्लाम धर्म में साफ बताया गया है कि आपकी वजह से किसी भी अन्य समुदाय के व्यक्ति को परेशानी नहीं पहुंचनी चाहिए.
यूपी आदित्यनाथ सरकार के सूबे के सभी मदरसों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान पढ़ने के आदेश पर मुफ्ती कासमी ने कहा कि सभी दीनी तालीम के शिक्षण धूमधाम से राष्ट्रीय पर्वों को मनाते हैं. सभी मौकों पर तिरंगा फहराया जाता है, राष्ट्रगान होता है और सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाता है. मुफ्ती कासमी ने बताया कि देश के सभी मदरसों को राष्ट्रीय पर्वों में हिस्सा लेना चाहिए और देश के आजादी में देवबंदी उलेमाओं ने जो कुर्बानी दी हैं उन्हें भी छात्रों को बतानी चाहिए.