अहमदाबाद. विहिप के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि पाटीदार समाज में फैल रहा गुस्सा गुजरात सरकार की गलत नीतियों की वजह से है. पाटीदार समुदाय से आने वाले तोगड़िया ने गुजरात सरकार पर किसानों की ख्याल ना करने के आरोप लगाए.
तोगड़िया ने गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में युवाओं के बीच उबल रहा गुस्सा राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से है तोगड़िया ने कहा कि हरियाणा और पंजाब राज्यों में कृषियोग्य जमीन के 90 फीसद हिस्से में सिंचाई की सुविधा है वहीं गुजरात में सिर्फ यह 50 फीसदी है. तोगड़िया ने कहा कि राज्य में 35 लाख युवा बेकार हैं जिनमें 16 लाख शिक्षित बेरोजगार हैं.