EPFO SSA Admit Card Release Date: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सोशल सिक्योरिटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी कि 9 अगस्त को जारी करेगी. परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबासाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. ईपीएफओ एसएसए परीक्षा 31 अगस्त और 1 सितंबर को देशभर में कराई जाएगी.
नई दिल्ली. EPFO SSA Admit Card Release Date: इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन EPFO ने सोशल सिक्योरिट असिस्टेंट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का एलान कर दिया है. ईपीएफओ की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ईपीएफओ एसएसए परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड कल यानी कि 10 अगस्त को जारी किए जाएंगे. वहीं ईपीएफओ की ओर से इस परीक्षा का आयोजन पूरे देश भर में 31 अगस्त और 1 सितंबर को किया जाएगा. परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे.
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के कुल 2189 पदों पर भर्ती निकाली थी. उम्मीदवारों को ईपीएफओ सोशल सिक्योरिट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन 27 जून 2019 से लेकर 21 जुलाई तक करने का समय दिया गया था. इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो 18 साल से 27 साल के बीच रखी गई थी. इस परीक्षा का आयोजन पूरे देशभर में 31 अगस्त और 1 सितंबर को किया जाएगा. EPFO ने अब इस परीक्षा के एडिमट कार्ड की तारीख जारी करने की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार ईपीएफओ एसएसए एडमिट कार्ड को 10 अगस्त से डाउनलोड करना शुरू कर सकेंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एडमिट कार्ड का डाउनलोड कर सकेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=fTVPgGyj0D4
How to download EPFO SSA Admit Card 2019: ईपीएफओ एसएसए एडमिट कार्ड 2019 कैसे करें डाउलोड
उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार एडमिट कार्ड का साथ ले जाना ना भूलें. साथ ही अपना एक आईडी प्रूफ जैस- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड की ऑरिजनल कॉपी और फोटो स्टेट कॉपी भी साथ ले जाएं. उम्मीदवारों को साथ में अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाने होंगे. ईपीएफओ एसएसए पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये प्रति महीना दिए जाएंगे. इसके अलावा समय-समय पर उन्हें विभिन्न अलाउंस भी दिए जाएंगे.