Bollywood Movies Banned In Pakistani Cinemas: पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के विशेष सहायक डॉ फिरदौस आशिक अवान ने पाकिस्तानी सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाने का एलान किया है. बता दें पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने कल भारत में व्यापारिक रिश्ते खत्म करने के बाद अब पाकिस्तान ने सिनेमाघरों में भी बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर बैन लगाया गया है. पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाना कोई नई बात नहीं है जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव होता है तो पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. हाल ही में पाकिस्तान के विशेष सहायक ने कहा कि अब से पाकिस्तान सिनेमाघरों में भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.
आपको बता दें इंडियन फिल्मों पर बैन लगाना पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है. पहले भी पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन शो पर प्रतिबंध लगाया गया है. मार्च में पाकिस्तान एसोसिएशन ऑफ फिल्म एक्जिबिटर्स ने कहा था कि वे बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. देश की टॉप अदालत ने फैसला सुनाया था कि कोई भी भारतीय शो या फिल्में स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित नहीं की जा सकती है. प्रतिबंध भारतीय विज्ञापनों पर भी लगाया गया था.
"No Indian movie to be screened in Pakistani cinemas," says Dr Firdous Ashiq Awan, Special Assistant to Pakistan Prime Minister on I&B: Geo English pic.twitter.com/Jw3zwifKdb
— ANI (@ANI) August 8, 2019
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य का विभाजन करने का फैसला लिया. जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है और एक के बाद एक शर्मनाक हरकत कर इसका विरोध कर रहा है. पहले पाक ने भारत के साथ अपने व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों को कम कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को खत्म करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान ने ट्रेन को वाघा बॉर्डर पर रोक दिया है.