375 Teaser Released Watch Video: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 375 की पहला टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा वकील के रूप में नजर आ रहे हैं. इस टीजर की शुरुआत अक्षय खन्ना की आवाज से होती है जो बताते है कि भारत में कितने प्रतिशत लड़किया रेप का शिकार होती हैं जिसमें से ऐसे कई दोषी होते हैं जिन्हे सजा तक नहीं मिल पाती हैं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई.अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 375 की पहला टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा वकील के रूप में नजर आ रहे हैं. इस टीजर की शुरुआत अक्षय खन्ना की आवाज से होती है जो बताते है कि भारत में कितने प्रतिशत लड़किया रेप का शिकार होती हैं जिसमें से ऐसे कई दोषी होते हैं जिन्हे सजा तक नहीं मिल पाती हैं. ये टीजर को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. भारत में रेप के बढ़ते दरों पर आधारित फिल्म का पहला टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया.
वीडियो रिलीज होते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इस टीजर को काफी अच्छा रेसपॉन्स मिल रहा है. ऋचा की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की जा रही है. वहीं अक्षय खन्ना भी वकील के रोल में दमदार नजर आ रहे हैं. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस टीजर अब पर कई हजार लोग देख चुके हैं.
इस फिल्म को अजय बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूजर मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं. ये फिल्म सेक्शन 375 पर आधारित है. जो एक कोर्ट रुम ड्रामा है.
क्या है सेक्शन 375
कोई व्यक्ति किसी महिला की इच्छा के विरूद्ध, उसकी सहमति के बिना, उसे डरा धमका कर, दिमागी रूप से कमजोर और उसके शराब या पदार्थ के कारण होश में नहीं होने पर उसके साथ संभोग करता है तो वो रेप की श्रेणी में आता है. यदि महिला की उम्र 16 वर्ष से कम है तो उसकी सहमति या बिना सहमति से होने वाला संभोग भी बलात्कार की श्रेणी में आता है. धारा 375 के अंतर्गत इस स्थिति में आरोपी को सजा हो सकती है.