Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Natasha Dalal Engaged: OMG क्या वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग गुपचुप कर ली सगाई ?

Varun Dhawan Natasha Dalal Engaged: OMG क्या वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग गुपचुप कर ली सगाई ?

Varun Dhawan Natasha Dalal Engaged: वरुण धवन के फैंस के लिए अच्छी खबर है. सुनने में आ रहा है कि वरुण ने साल 2018 में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सगाई कर ली है. दोनों की शादी अगले साल 2020 में हो सकती है.

Advertisement
Varun Dhawan Natasha Dalal Engaged
  • August 8, 2019 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन के फैंस को उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी शादी का इंतजार रहता है. पिछले दो तीन साल से खबर आ रही है कि वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से इस साल शादी कर लेंगे लेकिन वरुण हैं कि इन खबरों का खंडन कर फैंस का दिल तोड़ कर चल देते हैं. लेकिन फिलहाल एक खबर ये आ रही है कि वरुण ने साल 2018 में ही नताशा दलाल संग सगाई कर ली है. दोनों की सगाई का ये फंक्शन एक प्राइवेंट सेरेमनी थी जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. 

हालांकि वरुण धवन ने इस खबर पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आपको बता दें वरुण धवन करण जौहर की पार्टी से लेकर सभी इवेंट और पार्टीज में नताशा दलाल के साथ ही पहुंचते हैं. दोनों की जोड़ी एक साथ काफी खूबसूरत भी लगती है. वरुण धवन के अफेयर की खबर आलिया भट्ट संग भी आ चुकी है लेकिन ये सभी खबर अफवाह साबित हुई. वरुण और नताशा की बचपन से ही दोस्ती है. वरुण के घर नताशा का आना जाना लगा रहता है. 

वरुण धवन के फिल्मों की बात करें तो वो इन दिनों बैकॉक में फिल्म कुली नंबर 1 रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्मी पर्दे पर पहली बार दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. हाल ही में दोनों कुली नंबर 1 के जैकेट में नजर आए थे. 

वरुण धवन ने हाल ही में स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग खत्म की है. रेमो डिसूजा की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. कलंक के फ्लॉप होने के बाद वरुण के फैंस को उनकी इन फिल्मों से काफी उम्मीदे हैं. 

Varun Dhawan Sara Ali Khan Coolie No 1 Remake : स्ट्रीट डांसर 3 डी के बाद वरुण धवन ने सारा अली खान के साथ शुरू की कुली नंबर 1 रीमेक की शूटिंग 

Varun Dhawan Reactions To Trollers: हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम की फिल्म हॉब्स एंड शॉ को प्रमोट करने के चक्कर में ट्रोल हुए वरुण धवन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

 

Tags

Advertisement