Xiaomi Redmi 64MP Camera Phone: शाओमी रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन का खत्म हुआ इंतजार, सबसे पहले भारत में होगा लॉन्च, 108 मेगापिक्सल कैमरा भी हुआ टीज

Xiaomi Redmi 64MP Camera Phone: शाओमी ने रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरा का इंतजार अब खत्म होने वाला है. शाओमी ने एक इवेंट में मंगलवार को 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के बारे में जानकारी साझा की. शाओमी रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरा में सैमसंग ISOCELL GW1 सेंसर लगा होगा, जिसका पिक्सल 9248x6936 होगा. इस फोन को सबसे पहले भारत में इस साल के अंत तक अक्टूबर के बाद लॉन्च किया जाएगा. इस तरह शाओमी 64MP कैमरा फोन वाला दुनिया का पहला ब्रांड बन जाएगा. इसके अलावा कंपनी 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन पर भी काम कर रही है. शाओमी के 108MP कैमरा फोन को भी साल 2020 तक दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा.

Advertisement
Xiaomi Redmi 64MP Camera Phone: शाओमी रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन का खत्म हुआ इंतजार, सबसे पहले भारत में होगा लॉन्च, 108 मेगापिक्सल कैमरा भी हुआ टीज

Aanchal Pandey

  • August 7, 2019 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपने सब-ब्रांड रेडमी के तहत सबसे पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लॉन्च करने जा रही है. शाओमी ने बुधवार को इस फोन के बारे में विस्तृत में जानकारी साझा की है. शाओमी के इस 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसमें 64 मेगापिक्सल सेंसर वाला सैमसंग ISOCELL GW1 कैमरा लगा होगा. इस फोन को साल 2019 के आखिरी में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है. 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन के भी अगले साल तक लॉन्चिंग की योजना है.

जानिए क्या खास है Xiaomi Redmi 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर में-
शाओमी रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को सैमसंग के द्वारा डिजाइन करवाया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जिसमें 48 मेगापिक्सल वाले कैमरा से 38 फीसदी ज्यादा पिक्सल होंगे. शाओमी रेडमी 64 मेगापिक्सल कैमरा में 9248×6936 की पिक्सल क्वालिटी मिलेगी.

साथ ही इस कैमरे से फोन में अब तक के बेहतरीन इमेजेस क्लिक किए जा सकेंगे. इस कैमरे के जरिए यूजर्स अपने फोन से कम लाइट में भी शानदार कलर्स से भरपूर फोटोज क्लिक कर सकेंगे.

https://twitter.com/manukumarjain/status/1158998546978226181

सैसंसंग ने 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर में स्मार्ट आईएसओ और ड्यूल कनर्वरजन गेन (डीसीजी) तकनीक है. आईएसओ तकनीक के जरिए इस कैमरे से लाइट एंबियंस ऑटोमैटिक एडजस्ट किया जा सकता है. साथ ही हाई ब्राइटनेस और कम लाइट के रेज्योल्यूशन में भी यह सेंसर ऑटोमैटिक आईएसओ एड्जस्ट कर लेगा.

Xiaomi 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर-
शाओमी ने चीन में आयोजित इवेंट में अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की. कंपनी ने बताया कि वे 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले फोन को डिजाइन करने पर भी काम कर रही है. साल 2020 तक शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन भी लॉन्च कर देगी.

Redmi K20 Pro on Open Sale: शाओमी रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो मोबाइल फोन भारत में ओपन सेल पर उपलब्ध, फ्लिपकार्ट और mi.com से इस कीमत पर खरीदें

Realme 5 Smartphone Launch Date: 8 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला रियलमी 5 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कैसे खरीदें

Tags

Advertisement