Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu Kashmir Article 370 Scrap Tik Tok Video: शर्मनाक! धारा 370 हटी तो बहू कश्मीर की टिकटॉक पर ट्रेंड, सोशल मीडिया पर बोले लोग- अब तो ससुराल कश्मीर में ही बनाएंगे

Jammu Kashmir Article 370 Scrap Tik Tok Video: शर्मनाक! धारा 370 हटी तो बहू कश्मीर की टिकटॉक पर ट्रेंड, सोशल मीडिया पर बोले लोग- अब तो ससुराल कश्मीर में ही बनाएंगे

Jammu Kashmir Article 370 Scrap Tik Tok Video: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद देशभर से कई युवा शर्मनाक तरीके से सोशल मीडिया पर बहू कश्मीर की के तहत कह रहे हैं कि उन्हें अब कश्मीर की लड़कियों से शादी करनी है. इसी के बाद बहू कश्मीर की टिकटॉक पर ट्रेंड करने लगा है. इसके लिए युवा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कर रहे हैं.

Advertisement
Jammu Kashmir Article 370 Scrap Tik Tok Video
  • August 7, 2019 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में जो तनाव बना हुआ था वो बढ़ गया, जब गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा. दुर्भाग्य से कई भारतीयों के लिए अनुच्छेद 370 का मतलब नहीं पता था. बता दें कि जम्मू और कश्मीर में अब अलग झंडा नहीं होगा, देश भर के भारतीय अब संपत्ति और जमीन खरीद सकेंगे और स्थायी रूप से जम्मू-कश्मीर में बस जाएंगे. जम्मू-कश्मीर को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा, जिसमें विधायिका होगी.

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि कानून क्या कहता है. इसका अंदाजा इस बात से ही लग जाएगा कि अनुच्छेद के हटते ही कुछ भारतीयों ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर रखीं है जिसमें दिखाया है कि कानून का मूल रूप से मतलब है कि उनके पास किसी भी चीज का अधिकार है. उस सब पर जो कश्मीरी है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

ये कोई मजाक नहीं है बल्कि ऐसा सोशल मीडिया पर है. पिछले चौबीस घंटों में भारतीयों की बढ़ती संख्या ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी लड़कियों की फोटो खोजीं हैं. इसमें केरल सबसे ऊपर है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ही लड़के ये भी लिख रहे हैं कि उन्हें अब कश्मीर की लड़की से शादी करनी है. पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

https://twitter.com/Sangy_Sagnik/status/1158359495090720769

https://twitter.com/utkarshdixit__/status/1158613151811657730

केवल ट्विटर ही नहीं बल्कि टिक्कॉक पर भी बेहद आपत्तिजनक वीडियो डाले गए हैं. एक वीडियो में, टिकटॉक उपयोगकर्ता बिल के पारित होने की खुशी मना रहा है क्योंकि वह कश्मीर में ससुराल प्राप्त करने में सक्षम होगा. ये वीडियो यूट्यूब पर भी डाले गए हैं. इसमें से एक में बहू कश्मीर की जैसे शीर्षक वाले फिल्मों के पोस्टर पोस्ट किए गए हैं. नीचे देखें वीडियोज

https://www.youtube.com/watch?v=RAQ2-X2g6wU

https://www.youtube.com/watch?v=eTVML0fHY4I

https://www.youtube.com/watch?v=aHJK7QFBIVo

https://www.youtube.com/watch?v=OPN0ZUSsrPs

Congress on Jammu Kashmir Bifurcation: घाटी में हो रहे बदलाव पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक, कहा- कोई सरकार नहीं बदल सकती जम्मू-कश्मीर का दर्जा

Sedition Case Filed Against Omar Abdullah Mehbooba Mufti: जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने पर घाटी की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

Tags

Advertisement