Realme 5 Smartphone Launch Date: चीनी मोबाइल कंपनी रियलमी अपना लेटेस्ट फोन कल यानी कि 8 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. भारत में कंपनी सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर जानकारी दी कि ग्राहस इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 8 अगस्त से खरीह सकेंगे. रियलमी 5 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा.
नई दिल्ली. Realme 5 Smartphone Launch Date: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कल यानी कि 8 अगस्त को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के मुतबिक इस नए स्मार्टफोन का नाम रियलमी 5 हो सकता है. रियलमी 5 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा. भारत में कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपना ट्विटर अकाउंट का नाम चेंज कर लिया है और जानकारी दी है कि भारत में कल इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा. ग्राहक रियलमी 5 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की नेशनल शॉपिंग डेज वाली सेल में खरीद सकेंगे. हालांकि इस मोबाइल के नाम और स्पेसिफिकेशन की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
कुछ दिन पहले सुनने में आया था कि चीनी मोबाइल कंपनी किसी 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. इसके साथ ही अन्य कंपनी शाओमी ने भी दावा किया था कि वह भी किसी हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरा फोन पर काम कर रही है. वहीं रियलमी ने साफ कर दिया है कि वह क्वाड कैमरा वाले स्मार्टफोन को 8 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है.
Get your favourite #realme mobile in the #NationalShoppingDays on @Flipkart!
– 10% Instant Discount on ICICI Bank Cards
– No Cost EMI*
– Special sale of realmeX Master Edition
– Price drops— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 7, 2019
स्मार्टफोन के लुक्स की बात करें तो इसे रियलमी 5 या फिर रियलमी 5 प्रो का नाम दिया जा सकता है. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कुछ दिन पहले ही अपना ट्विटर अकाउंटा का नाम बदलकर माधव ‘5’ क्वाड. इसी तरह पिछले महीने भी रियलमी X को प्रोमोट करने के लिए भी अपने नाम को बदलकर माधव X कर लिया था.
This is a standard resolution test chart for cameras. You can see in both side areas and centre part realme is showing much clearer details while the other model lost clarity at a certain level. pic.twitter.com/Sf85AaMeu7
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 6, 2019
अब आप सोच रहे होंगे कि कंपनी ने रियलमी 3 के बाद रियलमी 5 नाम के स्मार्टफोन को क्यों लॉन्च कर रही है. इसका मतलब कंपनी रियलमी 4 नाम वाले स्मार्टफोन को नहीं करेगी. आपको बता दें रियल मी 4 नाम इसलिए नहीं रखा है क्योंकि चार नंबर को चीनी भाषा में अशुभ माना जाता है. इस नंबर का उच्चारण चीना भाषा में मृत्यु की तरह किया जाता है. शायद इसी वजह से अन्य मोबाइल कंपनी वन प्लस ने वन प्लस 3/3T के बाद सीधे वन प्लस 5 को लॉन्च कर दिया था.
Just got hands on the world's first 64MP quad camera device that will be revealed this Thursday. Check how crazy the clarity is! Btw we don't believe in hype so this device will be the most practical choice at its price and it will be launched very soon. #StayTuned pic.twitter.com/4rM371St86
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 6, 2019
भारत में कल लॉन्च होने वाले रियलमी 5 स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में कल पर्दा उठाया जाएगा. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी 5 में 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा (चार कैमरा) जीडब्ल्यू 1 सबसे बड़ा 1/ 1.72 सेंसर और मेगा 1.6 पिक्सल कैमरा होगा जो कम रोशनी में भी अद्भुत और स्पष्ट शॉट्स लेगा.
Xiaomi Redmi Smart TV: शाओमी रेडमी जल्द पेश कर सकता है दो सस्ते स्मार्ट टीवी