Sushma Swaraj Death Bollywood Reaction: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. 67 वर्षिय सुषमा स्वराज को 6 अगस्त को शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, इस दौरान उनकी तबियत काफी बिगड़ती गई, जिसके बाद कल रात उनका निधन हो गया. देश भर में इस समाचार के बाद दुख की लहर दौड़ गई है. आम आदमी सहित बॉलीवुड स्टार्स भी उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कल रात निधन हो गया है. 67 वर्षिय सुषमा स्वराज को 6 अगस्त मंगलवार को शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गय, लेकिन कल रात उनकी तबियत काफी बिगड़ती गई जिसके बाद दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके असामायिक निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है. देश भर से उनको लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
जब सुषमा स्वराज के निधन का समाचार देश भर को मिला उस समय अनुपम खेर अमेरिका में थे और उन्होंने ट्विटर पर लाइव कर अपना दुख जताया. इसके अलावा किरण खेर, परेश रावल, विवेक ओबेरॉय, एक्ट्रेस मुग्धा वीरा गोडसे, स्वरा भास्कर, सनी देओल, रितेश देशमुख के अलाव फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप जैसे कई स्टार्स ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी. हर कोई उनके असमय निधन से शॉक में है. ऐसे अचानक इस तरह से सुषमा स्वराज के निधन की खबर के सामने से आने से हर किसी की आखें नम हो गई है. हर कोई बस उनके आत्मा की शांती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है.
Former External Affairs Minister & senior BJP leader, Sushma Swaraj, passes away. pic.twitter.com/4L59O73xQU
— ANI (@ANI) August 6, 2019
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 6, 2019
एक्ट्रेस मुग्धा वीरा गोडसे ने ट्वीट कर लिखा कि अपसे कई लोगों ने प्रेरणा ली है. हम आपको हमेशा याद रखेंगे.
Inspiration to many… u will be missed!!! RIP #SushmaSwaraj ji
— Mugdha Veira Godse (@mugdhagodse267) August 6, 2019
यह हर कोई जानता है कि राजनीति से अगल भी सुषमा स्वराज का स्वभाव काफी शांत और निर्मल था. जब भी उनके किसी ने मदद की गुहार लगलाई है सुषमा स्वराज ने आगे बढ़ कर उनका हाथ थामा है और उनकी पूरी मदद की हैं. सनी देओल ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर उनके परिवार के लिए संवेदना जाहिर की है.
My sincere condolences on passing away of #Sushmaswaraj ji. One of the finest leader of our country.She was special and we will miss her.Sending my prayers to family and friends. pic.twitter.com/BeYy6S9TmN
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 6, 2019
किरण खेर ने लिखा कि उनके निधन की खबर उनके लिए शॉक लेकर आई थी. वो बेहद सरल और निर्मल लीडर्स में से एक थी. मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं.
Shocked and deeply saddened to hear about Sushma ji. What an amazing leader, orator and minister. My condolences to her family. You will be missed dear Sushmaji. RIP.
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) August 6, 2019
परेश रावल ने भी सुषमा स्वारज के लिए ओम शांती लिखा.
Aum Shanti.Sushma Swaraj ji .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 7, 2019
An Iron Lady who was not only a true patriot but an incredible inspiration for each and every one of us. An epitome of women empowerment and leadership.#SushmaSwaraj ji you will be missed and remembered forever. My deepest condolences and prayers to the family 🙏#RIPSushmaJi pic.twitter.com/OLrXJMuf0X
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 6, 2019
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji’s sudden demise.
A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 6, 2019
अक्षय कुमार ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाते हुए कहा कि मुझे सुषमा जी के निधन का बेहद दुख है. मैं उनकी आत्मा की शांती औप परिवार के लिए संवेदना की प्रर्थना करती हूं.
Extremely sad to hear about the passing away of #SushmaSwaraj ji…she was such a dynamic leader, someone who was unanimously admired and respected by all. My thoughts and prayers with her family. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2019
Rest in peace @SushmaSwaraj ji. You were the most amazing parliamentarian and the minister and always there for your constituents . I will miss you and am sure we all will miss you .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) August 6, 2019
You stood tall amongst giants… #SushmaSwaraj ji .. we will miss you #WomanPower 🙏🏽🙏🏽 #Respect #Rip pic.twitter.com/KVXjbCDiXB
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2019
स्वरा भास्कर ने लिखा कि RIP #सुषमा स्वाज जी, आपने ने गरिमा को प्रतिष्ठित किया. आप एक शानदार सांसद और एक अच्छा द्विभाषी संचालक हैं. एक मानवीय विदेश मंत्री होने के साथ-साथ सबके लिए एक प्रेरणा भी थीं. मेरा भले ही उनकी विचारधारा के साथ थोड़ा मतभेद था, लेकिन मैं उनके संकल्प और कार्य नीति की काफी प्रशंसा करती हूं.
RIP #SushmaSwaraj ji. She epitomised dignity, commitment to democratic norms, grace in politics. A brilliant parliamentarian, a fine bilingual orator, a humane foreign minister- she was inspiring. I differed with her ideology, but greatly admired her resolve & work ethic. 🙏🏿🙏🏿
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 6, 2019
बॉलावुड समेत भारत के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग और क्रिकेटर के बाद अब बीजेपी सांसद बने गौतम गंभीर ने भी सुषमा स्वराज के असामायिक निधन पर शोक प्रकट किया है. वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि सुषमा स्वराज जी परिवार और प्रशंसकों को मेरी ओर से संवेदना. ओम शांती.
Heartfelt condolences to family and admirers of #SushmaSwaraj ji. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/c3RTBJxgXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2019
गंभीर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि सुषमा स्वराज का असमय निधन व्यक्तिगत क्षति है, उन्हें सब प्यार करते थे. वह अपने कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी.
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for 🇮🇳 pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 6, 2019
इतना ही अपने निधन से पहले सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले मशहूर वकील हरीश साल्वे वकील से बात कर वे कल यानी की आज बुधवार को आकर एक रुपया की फीस ले लें. उनकी इस दरदिली को हर कोई सदियों तक याद रखेगा और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जरूर बताएगा. इतना ही नहीं सुषमा स्वराज ने आखिरी बार जो इच्छा जाहिर की वो भी देशहित में की थी, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आखिरी ट्वीट कर धन्यवाद भी कहा. बता दें कि आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का होगा अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां हर कोई उनको आखिरी बार अपनी श्रद्धांजली देगा.
प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019