RIP Sushma Swaraj Condolences Last Rites Live: Sushma Swaraj Death, Sushma Swaraj Died पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 6 अगस्त मंगलवार को निधन हो गयी. वह 67 वर्ष की थीं उनके असमय निधन पर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों में ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सुषमा स्वराज को उनके सराहनीय कार्यों और कुशल वक्ता के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा. पिछले नरेंद्र मोदी सरकार में उन्होंने उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए कई सराहनीय कार्य किए. सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय से लोधी रोड श्मशान ले जाया जा रहा है, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाना है. सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल ने कंधा दिया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ
नई दिल्ली. RIP Sushma Swaraj Condolences Last Rites Live: देश की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है वह 67 वर्ष की थीं. 6 अगस्त की शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्म में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली. उनकी असमय मृत्यु पर बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने गहरा शोक प्रकट किया है. सुषमा स्वराज काफी समय से बीमार चल रही थीं इसी को देखते हुए उन्होंने इस बार का लोक सभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया. 16 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार में वह विदेश मंत्री रहीं इस दौरान उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए. उनकी अचानक मृत्यु पर, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई पार्टियों के नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उम्र 67 वर्ष थी. 6 अगस्त की शाम सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. उनके बीमार होने की खबर मिलते ही स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एम्स पहुंचे. एम्स के सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया. जहां उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली.
पढ़ें लाइव अपडेट्स (Sushma Swaraj Death LIVE Updates)
दोपहर 4.25 बजे: विद्युत शवदाह गृह में गया सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेता आखिरी विदाई देने लोधी गार्डन स्थित शमशान घाट पहुंचे
दोपहर 4.20 बजे: उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू को राखी बांधती थीं सुषमा स्वराज, उप-राष्ट्रपति ने भावुक होकर कहा कि इस बार राखी में कौन उन्हें राखी बांधेगा?
दोपहर 4.17 बजे: सुषमा स्वराज के अंतिम क्रियाकर्म की प्रक्रिया पूरी, विद्युत शवदाह ग्रह में ले जाया गया उनका पार्थिव शरीर
दोपहर 4.14 बजे: सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई देने के लिए उमड़ा जनसैलाब, जनरल वीके सिंह, शिवराज सिंह चौहान, राज्यवर्धन सिंह राठौर, मनोज तिवारी ने सुषमा स्वराज को किया अंतिम प्रणाम
दोपहर 4.10 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नाडयू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिडला ने सुषमा स्वराज को अंतिम प्रणाम किया.
दोपहर 4.05 बजे: लाल कृष्ण आडवाणी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सीएम अरविंद केजरीवाल ने फूल चढाकर सुषमा स्वराज को दी अंतिम विदाई
दोपहर 4.00 बजे: उप-मुख्यमंत्री वैंकेया नाडयू भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए लोधी गार्डन स्थित शमशान घाट पहुंचे हैं. शरद यादव, रामदास आठवले, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत ने पुष्प चढाकर सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई दी.
दोपहर 3.55 बजे: बेटी बांसुरी ने अंतिम क्रियाकर्म की विधि पूरी की. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल समेत परिवार के सभी सदस्य आखिरी बार सुषमा स्वराज के आखिरी दर्शन कर रहे हैं.
दोपहर 3.50 बजे: सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू, लोधी रोड़ स्थित शमशान घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद
दोपहर 3.45 बजे: लोधी रोड स्थित शमशान घाट में सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है. सुषमा स्वराज के पति, उनकी बेटी समेत परिवार के सभी सदस्य और बीजेपी के बड़े नेता मौजूद
दोपहर 3.40 बजे: गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई आला नेता लोधी रोड श्मशान पहुंचे. कुछ ही देर में यहां सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार होगा.
दोपहर 3.15 बजे: सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवागृह में ले जाया जा रहा है, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाना है.
Delhi: Mortal remains of #SushmaSwaraj being taken from BJP headquarters to Lodhi crematorium pic.twitter.com/47oSnUmSnd
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 3.10 बजे: राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. उन्हें दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से लोधी श्मशान ले जाया जा रहा है.
#WATCH Rajnath Singh, JP Nadda, Ravi Shankar Prasad, Piyush Goyal & other BJP leaders give shoulder to mortal remains of #SushmaSwaraj as they are being taken from BJP headquarters to Lodhi crematorium in Delhi. pic.twitter.com/H72kZ3lpQw
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 2.59 बजे: सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए दलाई लामा ने कहा, मैं इस कठिन समय में अपनी प्रार्थना और अपनी संवेदना प्रस्तुत करता हूं. सुषमा स्वराज को लोगों के लिए दयालु चिंता और उनके दोस्ताना व्यवहार के लिए बहुत सम्मान मिला. खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित करते हुए, उन्होंने बहुत सार्थक जीवन जीया.
The Dalai Lama on #SushmaSwaraj: I offer my prayers & my condolences at this difficult time. Sushma Swaraj enjoyed immense respect for her compassionate concern for people&her friendly demeanour. In devoting herself to service of others, she led a very meaningful life.(File pics) pic.twitter.com/6HILHPjvRH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 2.53 बजे: बंसुरी स्वराज और स्वराज कौशल, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और पति ने उन्हें राजकीय सम्मान के दौरान सलाम किया.
Bansuri Swaraj and Swaraj Kaushal, daughter and husband of former External Affairs Minister #SushmaSwaraj, pay salute as state honours are accorded to her pic.twitter.com/cbQqvsm9G3
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 2.50 बजे: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में तिरंगे में लपेटा गया.
#WATCH Former External Affairs Minister #SushmaSwaraj wrapped in tricolour at BJP headquarters in Delhi pic.twitter.com/qDsZ77xuL4
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 2.47 बजे: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के बाद एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भावुक हो गए.
Delhi: Mahashay Dharampal Gulati, the owner of MDH spice company, gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/7uqkS3jPxy
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 2.42 बजे: दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने कहा, आज यूएस मिशन टू इंडिया सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करता है. दोनों देश और विदेश में स्वराज को भारतीय लोगों के एक उत्कृष्ट प्रतिनिधि के रूप में बहुत सम्मान से देखा जाता था. सुषमा स्वराज ने अपने नागरिकों के लिए बेहद अच्छा काम किया. विदेश मंत्री के रूप में, वह यूएस-भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में एक प्रमुख भागीदार थीं, जो कि सितंबर 2018 में उद्घाटन 2 + 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान सबसे प्रमुख रूप से थी.
US Embassy in Delhi: #SushmaSwaraj was a steadfast advocate for her compatriots. As External Affairs Minister, she was a key partner in strengthening US-India bilateral relationship, most prominently during the inaugural 2+2 Ministerial Dialogue in September 2018. https://t.co/mBHQdfaDiM
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 2.06 बजे: बीजेपी नेता जयाप्रदा ने कहा, हमने उन्हें दीदी कहा और आज वह हमारे साथ नहीं हैं. वह एक मां, एक बहन, एक विशाल राजनेता और साथ ही एक महान संत्री थी. उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया, खासकर गरीबों के लिए. हमने एक महान, ईमानदार और एक उल्लेखनीय नेता खो दिया है.
Jaya Prada, BJP: We called her ‘didi’ & today she is no more with us. She was a mother, a sister, a huge politician & a great orator as well. She did a lot for the country, especially for the poor. We have lost a great, honest & a remarkable leader. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/jdTmNNa5OY
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 1.26 बजे: वरिष्ठ अधिवक्ता, हरीश साल्वे ने कहा, मेरे लिए सुषमा स्वराज जी एक बड़ी बहन थीं. मैं उनके निधन के बारे में सुनकर बस स्तब्ध रह गया. रात 8:45 बजे मेरी उनसे बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि आपको जाधव मामले के लिए 1 रुपये की अपनी फीस लेनी होगी. सिर्फ 10 मिनट के बाद, उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
Harish Salve, Senior Advocate: For me, #SushmaSwaraj ji was an elder sister. I was simply stunned y'day on hearing about her demise. At 8:45 pm I had a talk with her. She said 'you have to come&take your fees of Re.1 for Jadhav case'. Just 10 min post that, she had cardiac arrest pic.twitter.com/zO2iyKAgex
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 1.20 बजे: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पार्टी मुख्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Uttar Pradesh Chief Minister pays tribute to former Union Minister #SushmaSwaraj at party headquarters. pic.twitter.com/eYpwgwwfNJ
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 1.15 बजे: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
BJP President Amit Shah and BJP Working President JP Nadda pay tribute to #SushmaSwaraj at party headquarters pic.twitter.com/yS3g6TX3bz
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 1.05 बजे: हैदराबाद की जैनब बी को सऊदी अरब से बचाया गया था, जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं. आज जैनब उन्हें याद करते हुए भावुक हो गईं.
#WATCH Hyderabad: Zainab Bi, who was rescued from Saudi Arabia when late #SushmaSwaraj was External Affairs Minister, breaks down while remembering her. pic.twitter.com/EEUep5kDuK
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 12.31 बजे: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय ले जाया गया. वहां उनके शरीर को अंतिम दर्शन के लिए 3 घंटे के लिए रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. पार्थिव शरीर को मुख्यालय ले जाने के दौरान लोगों ने सड़क पर सुषमा जी अमर रहें के नारे लगाए.
Delhi: Mortal remains of former External Affairs Minister #SushmaSwaraj being taken to BJP headquarters pic.twitter.com/Uv4VE33jIT
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 12.31 बजे: भारत में चीनी राजदूत सूर्य वेदोंग ने कहा, भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. चीन- भारत संबंधों में उनके योगदान की सराहना करते हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं.
Chinese Ambassador to India Sun Weidong: Sad to learn about the passing away of #SushmaSwaraj, former Minister of External Affairs of India. Appreciate her contributions to #China–#India relations. Express my deep condolences to her family. pic.twitter.com/C3zAOfswDo
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 12.22 बजे: इंदौर में स्वर्गीय सुषमा स्वराज 2015 में जब विदेश मंत्री थीं तब पाकिस्तान से वो भारतीय लड़की गीता को वापस लाई थीं. गीता ने आज सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH Indore: Geeta, the Indian girl who was brought back from Pakistan in 2015 when late Sushma Swaraj was External Affairs Minister, pays tribute. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/OtksbYMpff
— ANI (@ANI) August 7, 2019
दोपहर 12.10 बजे: पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. उनका अंतिम संस्कार आज 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे.
दोपहर 12 बजे: पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन के कारण राजकीय शोक के चलते राज्यसभा स्थगित कर दी गई.
सुबह 11.47 बजे: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर दुखी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, यह राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमने आज राजकीय शोक घोषित किया है.
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat: Extremely sad over the sudden demise of former External Affairs Minister Sushma Swaraj. It's a huge loss for the nation. I pay tributes. We have declared state mourning today. pic.twitter.com/Lu1VyXW7e8
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 11.41 बजे: सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा, विश्वास नहीं कर पा रही थी कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ देगी. यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की. चाहे वह हामिद अंसारी, सरबजीत, गीता या जाधव हों, उन्होंने सभी की मदद की. उनकी आत्मा को शांति मिले.
Sarabjit Singh's sister Dalbir Kaur:Could not believe that she would leave us so soon, still can't. It's a huge loss for the entire country. She always helped people. Whether it was Hamid Ansari, Sarabjit, Geeta or Jadhav, she helped all. May her soul rest in peace. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/YHcrejm5o7
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 11.38 बजे: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, सुषमा स्वराज जी भारतीय संस्कृति की राजदूत थीं. वह एक सक्षम प्रशासक और एक संवेदनशील नेता थीं. आज पूरा देश उनके जैसे नेता को खोने से दुखी है. उन्होंने सभी की समस्याओं को समझा और उनकी सेवा की. हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं.
Lok Sabha Speaker Om Birla: #SushmaSwaraj ji was an ambassador of the Indian culture. She was an able administrator and a sensitive leader. Today the entire country is sad to lose a leader like her. She understood everyone's problems&served them. We are standing with her family. pic.twitter.com/pjbhOOBT8s
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 11.31 बजे: पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा सवराज के पति स्वराज कौशल को लिखा, परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि आपको, सभी परिवार के सदस्यों, अनुयायियों और शुभचिंतकों को इस त्रासदी से उबरने की शक्ति प्रदान करें.
Former PM&JDS leader HD Deve Gowda writes to Swaraj Kaushal, husband of late former Union Min, #SushmaSawraj: My heartfelt condolences to the family. I pray the Almighty to give your benign self, all the family members, followers&well-wishers the strength to overcome this tragedy pic.twitter.com/fu7SIp6wij
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 11.25 बजे: कर्नाटक के मुख्यमंत्री, बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का आज दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.
Chief Minister of Karnataka, BS Yediyurappa paid last respects to former Union Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi, today. pic.twitter.com/U5TyMLXO5s
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 11.12 बजे: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की सदस्य पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. एम वेंकैया नायडू ने कहा, उनके असामयिक निधन से राष्ट्र ने एक सक्षम प्रशासक, एक प्रभावी सांसद और लोगों की सच्ची आवाज खो दी है.
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu and members of the House pay tribute to former EAM Sushma Swaraj. M Venkaiah Naidu says, "In her untimely demise, the nation has lost an able administrator, an effective parliamentarian and a true voice of people." pic.twitter.com/Z8AFGxtop9
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 11.03 बजे: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अनुभवी राजनीतिक नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, उनके द्वारा छोड़ी गई जगह को भरना मुश्किल है. मैं दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
Jammu&Kashmir Governor Satya Pal Malik: Express grief over the sudden demise of former Union Minister & veteran political leader Sushma Swaraj. It's difficult to fill the space left by her. I pray for peace to departed soul & strength to the bereaved family in their hour of grief pic.twitter.com/izz6DaIyum
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.59 बजे: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/JGcOonKchv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.50 बजे: हरियाणा सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनके सम्मान में 2 दिवसीय राजकीय शोक मनाने की घोषणा की.
Haryana Government will observe a 2-day State mourning in honour of senior BJP leader and former External Affairs Minister #SushmaSwaraj pic.twitter.com/BpB5CtA2gh
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.45 बजे: भारत में इजरायल के राजदूत, रॉन मलका पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. मैं लोगों और इजरायल राज्य की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक बहुत बड़ी क्षति है. वह इजराइल की अच्छी मित्र थीं. उन्होंने इजरायल-भारत संबंधों की प्रगति में एक बड़ी भूमिका निभाई.
Delhi: Israeli Ambassador to India, Ron Malka pays last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/SngyXk1qjx
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.43 बजे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/fSnu7Zmpfv
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.42 बजे: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज के घर उन्हें अंतिम सम्मान देने पहुंची.
Delhi: Congress leader Sonia Gandhi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/ClIM64WNMi
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.38 बजे: भारत में रूसी राजदूत, निकोले आर कुदाशेव ने कहा, बेहद दुख हुआ जब सुषमा स्वराज के निधन के बारे में पता चला. कृपया अपने पूर्ववर्ती, भारत के उत्कृष्ट राजनेता और राजनयिक की इस अपूरणीय क्षति पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें. वह रूस में भारत के आंतरिक हितों और उसकी वैश्विक शक्ति प्रतिष्ठा के दृढ़ रक्षक और प्रमोटर के रूप में जानी जाती थी. वह रूस की ईमानदार दोस्त थीं, जिसने हमारे विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में योगदान दिया. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.
NR Kudashev:She was known in Russia as steadfast defender&promoter of India's int'l interests&its global power reputation.She was sincere friend of Russia, contributing to strengthening our privileged strategic p'ship. She'll always dwell in our hearts.May her soul rest in peace" https://t.co/MDXQAl16Sf
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.35 बजे: संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने सुबह 5 बजे ट्वीट करके सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, सुषमा स्वराज के निधन की खबर से दुखी हूं. एक असाधारण महिला और नेता जिन्होंने अपना जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. मुझे अपने भारत के दौरे पर उनसे मिलने का सम्मान मिला और मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगी. उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
Saddened by the news of the passing of @SushmaSwaraj, an extraordinary woman & leader who devoted her life to public service. I had the honor of meeting her in my visits to #India, & will always remember her fondly. My deepest condolences to all of her loved ones @IndiaUNNewYork
— UN GA President (@UN_PGA) August 6, 2019
सुबह 10.29 बजे: दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को अंतिम सम्मान देने पहुंचे.
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/SQrggyllgE
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.21 बजे: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक कलाकार, मोहम्मद जुहैब ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का एक चारकोल चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
An artist from Uttar Pradesh's Amroha, Mohammad Zuhaib, pays his last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj by making a charcoal portrait. pic.twitter.com/ElNAmhRoOe
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 10.14 बजे: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी सुषमास्वराज की बेटी, बंसुरी से मिलते ही भावुक हो गईं.
#WATCH Delhi: Senior BJP leader LK Advani and his daughter Pratibha Advani break down as they meet #SushmaSwaraj's husband Swaraj Kaushal and their daughter Bansuri. pic.twitter.com/EogClO6dei
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Delhi: Senior BJP leader LK Advani pays tributes to former EAM Sushma Swaraj at her residence. His daughter Pratibha Advani gets emotional as she meets #SushmaSwaraj's daughter, Bansuri. pic.twitter.com/3tfGAUL3I4
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.55 बजे: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को अंतिम सम्मान देने उनके आवास पर पहुंचे. पीएम मोदी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/wlvu0mlmon
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.45 बजे: उपराष्ट्रपति, एम वेंकैया नायडू भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज को दिल्ली में अंतिम सम्मान देने पहुंचे.
Vice-President, M Venkaiah Naidu pays last respects to Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, in Delhi. pic.twitter.com/aFv6Sl0m0V
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.42 बजे: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज को दिल्ली में उनके आवास पर अंतिम सम्मान दिया.
Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia pay last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/Esyqe37zM0
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.40 बजे: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हो गए
Delhi: Samajwadi Party leader, Ram Gopal Yadav gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/P7AKvxm5i2
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.33 बजे- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने निवास पर पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को अंतिम सम्मान देने पहुंचे.
Delhi: BJP national working president JP Nadda pays last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/h0K5FGxbYP
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.30 बजे- समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, मुलायम सिंह यादव पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
Delhi: Samajwadi Party founder and former Uttar Pradesh CM, Mulayam Singh Yadav pays tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/YZMo6OmyDI
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.27 बजे- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर शीघ्र ही अंतिम सम्मान देने के लिए पहुंचेंगे.
Union Home Minister Amit Shah to pay last respect to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj at her residence, shortly. (file pics) pic.twitter.com/hLYViTwsJg
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.23 बजे- हामिद अंसारी ने कहा, मेरे मन में उसके प्रति गहरा सम्मान है और वह हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेगा. वह मेरे लिए एक मां की तरह थीं. पाकिस्तान से लौटने के बाद, उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया. मेरे लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. हामिद अंसारी को छह साल पहले हिरासत में लिया गया था जब वो सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करने वाली एक महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था. वह 18 दिसंबर 2018 को पाकिस्तानी जेल में तीन साल की जेल की सजा पूरी करने के बाद भारत लौट आया.
Hamid Ansari was detained and arrested six years back after he went to Pakistan to meet a woman he had befriended through social media. He returned to India on December 18, 2018, after completing a three-year prison sentence in a Pakistani jail. https://t.co/yDMYXeL556
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.22 बजे- पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम सम्मान देने पहुंचेंगे. बाद में वे शाम को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Prime Minister Narendra Modi to pay last respect to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj at her residence, shortly. He will later attend her last rites in the evening. (file pics) pic.twitter.com/V2NQViEByo
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.15 बजे- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर अंतिम सम्मान दिया.
Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla pays last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/DTRJEBM4mC
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.09 बजे- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: President Ram Nath Kovind pays last tribute to former External Affairs Minister & Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/7IAj9WINol
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9.03 बजे- भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, राष्ट्र ने एक उल्लेखनीय नेता खो दिया है. मेरे लिए, यह एक अपूरणीय क्षति है और मुझे सुषमाजी की उपस्थिति बहुत याद आएगी. उनकी आत्मा को शांति मिले. स्वराज जी, बांसुरी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.
Senior BJP leader LK Advani: The nation has lost a remarkable leader. To me, it is an irreparable loss and I will miss Sushmaji’s presence immensely. May her soul rest in peace. My heartfelt condolences to Swaraj ji, Bansuri & all members of her family. Om Shanti. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/4FuLwWAgli
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 9 बजे- दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वारज को अंतिम सम्मान देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.
Delhi: Delhi Lt Governor Anil Baijal pays last respects to Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/19SZnP2Lp0
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 8.58 बजे- दिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की राज्य में इस अवधि के दौरान कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आंगनवाड़ी कार्यक्रम सहित अन्य सभी सरकार के व्यापार और कार्यक्रम निर्धारित रूप से जारी रहेंगे.
Delhi govt announces a two-day state mourning. There will be no cultural events during this period in the state. All other govt business & programmes, including the Anganwadi programme at Indira Gandhi Indoor Stadium, will continue as scheduled. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/SyoPDhElo5
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 8.49 बजे- योग गुरु रामदेव ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Yog guru Ramdev pays last tribute to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/ky2wTfsvhN
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 8.47 बजे- रूस के विदेश मंत्रालय ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हम इस मैत्रीपूर्ण देश के पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.
Ministry of Foreign Affairs of Russia: We express our sincere condolences to the people of India on the premature passing away of the former Foreign Minister of this friendly country. #SushmaSwaraj (file pic) pic.twitter.com/VAeOvXCsiI
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 8.45 बजे- भारतीय जनता पार्टी की नेता हेमा मालिनी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Bharatiya Janata Party leader Hema Malini pays tribute to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/HkYGj4TNke
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 8.30 बजे- केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Kerala's former Chief Minister Oommen Chandy pays last tribute to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/hQJ8E9r0pm
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 8 बजे- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी ने कहा, अचानक सुषमा स्वराज जी के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. उन्हें 1990 के दशक से जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएं अलग थीं, हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण समय साझा किए. एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, नेता, अच्छी इंसान. उन्हें याद करेंगे. उनके परिवार/ प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
WB CM: Deeply saddened, shocked at sudden passing away of #SushmaSwaraj ji. I knew her since 1990s. Even though our ideologies differed, we shared many cordial times in Parliament. An outstanding politician,leader,good human being. Will miss her.Condolences to her family/admirers pic.twitter.com/1sZrVQZ3GE
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 7.45 बजे- टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर अंतिम सम्मान दिया. सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे होगा.
Delhi: TMC MP Derek O'Brien and Nobel Laureate Kailash Satyarthi pay last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/wp6k7oeMV2
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 7.30 बजे- नेपाल के पीएम, केपी शर्मा ओली ने कहा, भारत के पूर्व राजनीतिक नेता और पूर्व विदेश मंत्री, सुषमास्वाज के निधन की जानकारी से गहरा सदमा लगा. भारत सरकार और लोगों के साथ-साथ शोक में डूबे परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना और गहरी संवेदना.
PM of Nepal, KP Sharma Oli: Deeply shocked to learn of the passing away of #SushmaSwaraj, a senior political leader of India&former External Affairs Minister. Heartfelt condolences&deepest sympathies to the Govt&people of India as well as to the bereaved family members.(file pic) pic.twitter.com/wrXnxuoAqN
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 7.15 बजे- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रमा देवी पूर्व विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज के बारे में बोलते हुए भावुक हो गई. उन्होंने कहा, जब तक मैं सांस ले रही हूं, मैं उनके साथ जुड़ी रहूंगी. वह इस दुनिया को छोड़ चुकी हैं, लेकिन बेहतर स्थान पर रहेंगी.
#WATCH Bharatiya Janata Party (BJP) MP Rama Devi gets emotional while speaking about former External Affairs Minister, #SushmaSwaraj, says, "As long as I'm breathing, I will stay connected with her. She has left this world but will live in a better place." pic.twitter.com/PvQ9jYN696
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 7 बजे- डीन ऑफ डिप्लोमैटिक कॉर्प्स, हंस डैनबर्ग कैस्टेलानोस ने कहा, दिल्ली के राजनयिक समुदाय भारतीय राजनीति में एक महान महिला के दुखद निधन पर दुख में राष्ट्र में शामिल हैं. विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने दुनिया में भारत की स्थिति को मजबूत किया.
Dean of Diplomatic Corps, Hans Dannenberg Castellanos: The diplomatic community in Delhi joins the nation in sorrow on the sad demise of a great woman in Indian politics. During her tenure as Foreign Minister she, strengthened the position of India in the world. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/byWaQgydBA
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुबह 6.30 बजे- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात नई दिल्ली में निधन हो गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि वह इस खबर को सुनकर स्तब्ध हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय का अंत है. आज दोपहर 3 बजे सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सुबह 6 बजे- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख, मायावती पूर्व विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को दिल्ली में उनके निवास पर अंतिम सम्मान देने पहुंची. उन्होंने कहा, सुषमा स्वराज जी का निधन व्यक्तिगत रूप से मुझे दुखी करता है. वह एक सक्षम राजनेता, प्रशासक और एक अच्छी मंत्री थी. विपक्षी सदस्यों के साथ भी उनका व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार था. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह उनके परिवार को इससे उभरने की ताकत दें.
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief, Mayawati pays last respects to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj at the latter's residence in Delhi. Sushma Swaraj passed away due to a cardiac arrest, yesterday. pic.twitter.com/ai1KLgPDoj
— ANI (@ANI) August 7, 2019
5 बजकर 22 मिनट- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हम उनके सुनते हुए बड़े हुए हैं. उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन के एक बड़ी क्षति करार दिया है.
Unbelievably enough, just few hours ago, she expressed in her tweet that her dream got fulfilled as the Parliament scrapped #Article370 , even mentioning that she waited to see this day in her life..as if she lived her life to see only this moment & day before resting in peace.. pic.twitter.com/e7K2QLIeKm
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 6, 2019
5 बजकर 17 मिनट- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन अपूरणीय क्षति है.
दुखद! श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को शक्ति दे। कुशल नेतृत्व एवं उत्कर्ष कार्यकुशलता के लिए सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी।शत् शत् नमन। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 6, 2019
5 बजकर 13 मिनट- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर अति दुखद है. वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही श्रीमती सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है। वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2019
3 बजकर 28 मिनट- सुषमा स्वराज के निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन कभी न पूरी होने वाली क्षति है. देश के लोग उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखेंगे.
Union Minister Piyush Goyal: Passing away of Sushma ji is an irreparable loss. People of the country will remember her contribution for a long time. Whenever any Indian got into trouble, didi took care of it herself, even when it came to the return of a single nurse from abroad. pic.twitter.com/w27IMxvbZb
— ANI (@ANI) August 6, 2019
3 बजकर 27 मिनट- दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं सुषमा स्वराज का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Sushma Swaraj to be cremated with full state honours today
Read @ANI story | https://t.co/CwPuyHQyN9 pic.twitter.com/2hixnbhQ2r
— ANI Digital (@ani_digital) August 6, 2019
3 बजकर 19 मिनट- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज सच्ची भारत माता की पुत्री कहा है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे जीवन भारत माता और देश के लोगों की सेवा की.
Shivraj Singh Chouhan, BJP: Sushma ji was a true daughter of Bharat mata, she spent her whole life in service of Bharat mata & people. She increased the country's prestige in the world. She was waiting to see the abrogation of Article 370 from Kashmir & left all of us after that. pic.twitter.com/eSrhhVPZdN
— ANI (@ANI) August 6, 2019
3 बजकर 15 मिनट- अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि मैं बहन सुषमा स्वराज के अचानक निधन से स्तब्ध हूं. वह बड़ी नेता और कुशल वक्ता थीं.
Hamid Karzai, Former President of Afghanistan: Deeply saddened to hear of the loss of Behinji Sushma Swaraj. A tall leader and a great orator and people’s person. My profound condolences to the people of India and her family and friends. (file pics) pic.twitter.com/GSHtcz0uma
— ANI (@ANI) August 6, 2019
3 बजकर 11 मिनट- बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, बाबुल सुप्रियो, मनोज तिवारी अपने दिवंगत नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे.
BJP leaders Anurag Thakur, Babul Supriyo, & Manoj Tiwari pay tribute to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/fBolhhLxAN
— ANI (@ANI) August 6, 2019
3 बजकर 8 मिनट- मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह शाहिद ने सुषमा स्वराज के निधन पर व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सुषमा स्वराज के निधन से बहुत आहत हूं. वह एक असाधारण राजनेता थीं.
Abdulla Shahid, Foreign Minister of Maldives: Deeply grieved to hear the demise of my good friend Sushma Swaraj; Stateswoman extraordinaire, diplomat par excellence; A warm human being. Key architect of renewed Maldives-India friendship. May she rest in peace! (file pic) pic.twitter.com/EJFQfDXPw9
— ANI (@ANI) August 6, 2019
3 बजकर 5 मिनट- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री एस रब्बानी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि मैं सुषमा स्वराज के निधन की खबर से दुखी हूं. मैं उनके प्रति और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.
S Rabbani, Afghanistan Foreign Affairs Minister: I’m saddened to hear of the untimely demise of Sushma Swaraj, former EAM of India. My deepest condolences to ppl &govt of India on the loss of a distinguished public figure who represented her country with distinction&determination pic.twitter.com/D3e9BpD9dm
— ANI (@ANI) August 6, 2019
3 बजे- केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने सुषमा स्वराज के निधन पर कहा कि मैं उनके निधन से शोकाकुल हूं. मुझे भरोसा नहीं था कि सुषमा जी इतनी जल्दी हमें छोड़ देंगी. उन्होंने एक बड़ी बहन की तरह मेरा मार्ग दर्शन किया.
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan: I'm deeply saddened, I never thought Sushma ji will leave us so early. She loved & guided me as an elder sister for 3 decades. She had extraordinary personality & talent, she was a caring human. pic.twitter.com/IreJKcS9Rh
— ANI (@ANI) August 6, 2019
2 बजकर 50 मिनट- सुषमा स्वराज के निधन पर केंद्रीज मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका निधन मेरे लिये, देश के लिए और बीजेपी के लिए व्यक्तिगत क्षति है.
Union Minister & BJP leader Nitin Gadkari: Passing away of Sushma ji is a personal loss for me, BJP, & the country. Since the inception of the party, she played a key role in its expansion. When I was the President of BJP, she gave me guidance as an elder sister. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/UGiXjqs0Oe
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 40 मिनट- सुषमा स्वराज के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सुषमा जी हमारे बीच नहीं रहीं ये केवल बीजेपी के लिए नहीं पूरे देश के लिए दुख की खबर है.
BJP Working President Jagat Prakash Nadda: Sushma Ji is no more with us, it is a sad incident for not only BJP but the whole country. She inspired us, her last tweet tells us how she was involved in serving the nation in an emotional way. pic.twitter.com/n8DdhSHmi1
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 35 मिनट- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज जब मैं संसद आया तो सुषमा स्वराज का ट्वीट देखा था. जो उन्होंने आर्टिकल 370 पर किया था. उनके दिन पर मैं बहुत दुखी हूं मेरे पास शब्द नहीं है.
#WATCH Union Minister RS Prasad tears up while talking about #SushmaSwaraj; says, "when I came back from Parliament today, I saw her tweet(Swaraj tweeted on Article 370 revoked-"I was waiting to see this day in my lifetime"), & then news came that she is no more. I've no words." pic.twitter.com/M9eLmJjg1i
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 30 मिनट- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मैं सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर से आहत हूं. उनके निधन से पूरा देश दुख के सागर में डूब गया है.
External Affairs Minister S Jaishankar: Deeply shocked to learn of the passing away of #SushmaSwaraj. Difficult to accept this news. The whole nation grieves, the Foreign Ministry even more so. (File pics) pic.twitter.com/8VW54cUKpo
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 25 मिनट- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम सुषमा स्वराज के निधन से काफी दुखी हैं, हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी.
G N Azad, Congress: We're shocked, we never imagined that she'll leave us so soon. I knew her since 1977 when I was in youth Congress, we knew each other for last 42 years. We never called each other by name, she used to call me 'bhai' & I used to call her 'behen'. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/A9Iua6LE6P
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 20 मिनट- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि मैं सुषमा स्वराज के असमय निधन से काफी दुखी हूं. उनके असमय चले जाने से देश और मुझे व्यक्तिगत क्षति पहुंची है वह एक कुशल प्रशासक थीं.
Vice Pres M Venkaiah Naidu: Deeply shocked by sudden demise of #SushmaSwaraj. Her death is a huge loss to the country & personal loss to me. She was an excellent administrator, outstanding Parliamentarian & a remarkable orator. My heartfelt condolences to bereaved family members pic.twitter.com/wtDYwEEZd5
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 15 मिनट- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से दुखी हूं. वह एक असाधारण नेता थीं.
Rahul Gandhi: I’m shocked to hear about demise of #SushmaSwaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines. My condolences to her family in this hour of grief. May her soul rest in peace.(File pics) pic.twitter.com/S9pRzQDaiL
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 10 मिनट- गृह मंत्री अमितशाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर कहा कि सुषमा स्वराज का निधन बीजेपी और भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Passing away of Sushma Swaraj ji is a great loss to BJP & Indian politics. I pay condolences to her family, supporters, & well-wishers on behalf of all BJP workers." #SushmaSwaraj pic.twitter.com/laCnSsNgwQ
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजकर 5 मिनट- सुषमा स्वराज के निधन पर राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा सुषमा स्वराज के निधन की अचानक खबर मिलने से शोकाकुल हूं. देश ने एक सर्वप्रिय नेता खो दिया है. वह अपने कार्यों के लिए हमेंशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी.
President Ram Nath Kovind: Extremely shocked to hear of the passing of Sushma Swaraj. Country has lost a much loved leader who epitomised dignity,courage&integrity in public life. Ever willing to help others, she'll always be remembered for her service to ppl of India.(File pics) pic.twitter.com/0VgRzrGeoo
— ANI (@ANI) August 6, 2019
1 बजे- सुषमा स्वराज की अचानक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए व्यक्तिगत बहुत बड़ी क्षति है. वह हमेशा अपने द्वारा किए गए कार्यों के लिए याद की जाएंगी. भगवान इस असमय की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.
PM Modi: Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/E95YjOgaVi
— ANI (@ANI) August 6, 2019