Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kullfi Kumarr Bajewala 6 August 2019 full Episode Written Update: सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kullfi Kumarr Bajewala 6 August 2019 full Episode Written Update: सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kullfi Kumarr Bajewala 6 August 2019 full Episode Written Update: कुल्फी कुमारे के लेटेस्ट शो में देखने को मिला है कि कुल्फी के बारे में जिमी की गंदी बात सुनकर उसकी पिटाई कर देता है, वहीं कुल्फी सिकंदर के पास आने से मना कर देती हैं. वहीं जिमी पुलिस को बूलाकर सिकंदर को जेल भिजवा देता हैं.

Advertisement
Kullfi Kumarr Bajewala 6 August 2019 full Episode Written Update: Sikander is arrested after violent attack on Jimmy
  • August 6, 2019 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार के लेटेस्ट शो में देखने को मिलता है कि विक्रम सिकंदर को काफी कुछ सुनाता हैं. विक्रम कुल्फी के सामने बोलता है कि तुने जानकर उस दिन कुल्फी का वीडियो रूकवाया था ना, अमायरा के लिए तुने कुछ नहीं किया है, क्यों वहीं सिकंदर सफाई देता है कि मैं बिलकुल नहीं चाहता हूं की मेरे बच्चे सही गलत रास्ते पर चले, वहीं विक्रम बोलता है कि तुने जानकर अमायरा को फेमस करने के लिए किया हैं. सिकंदर कुल्फी को काफी कुछ समझाते हुए कहता है कि ऐसा कुछ नहीं हैं.

वहीं जिमी सबके सामने बोलता है कि सिकंदर ने जानकर ये सब किया है ताकि कुल्फी बदनाम हो जाए, और अमायरा का फायदा हो जाए, वहीं विक्रम कोशिश करता है कि ये सब ठीक नहीं होना चाहिए. सिकंदर कुल्फी के पास जाना चाहता है लेकिन विक्रम उसको कुल्फी के पास जाने नहीं देता हैं, वहीं लवली भी नहीं चाहती है कि कुल्फी और सिकंदर एक साथ हो जाए. वही जिमी पुलिस को फोन कर देता है. वहीं जिमी सबके सामने बोल देता है कि मेरी शादी में कुल्फी शो करेगी. तुम और तुम्हारी बेटी नही, वही जिमी सिकंदर को धमकी देता है कि मैं तुम्हारा करियर खराब कर दूंगा.

https://www.instagram.com/p/B0zvQXwFDbk/

इस सब के बीच कुल्फी वहां से जा रही होती हैं. सिकंदर कुल्फी के सबके सामने रोता है उसे मानने की कोशिश करता हैं. वहीं कुल्फी को अपनी मां मौत की सच्चाई बार बार सामने आ रही होती हैं. सिकंदर कुल्फी पुछता है कि तुझे मुझपर भरोसा है ना, कुल्फी बोलती है कि मुझे आप भरोसा था, मुझे आपकी किसी बात पर भरोसा नहीं करती हूं, मुझे आप पर विश्वास नहीं हैं. वहीं अमायरा सबके सामने सिकंदर को कुल्फी से दूर करने की कोशिश करती है लेकिन सिकंदर अमायरा को डांट देता हैं.

https://www.instagram.com/p/B0xgjIAhL8p/

सिकंदर कुल्फी को कहता है कि मैं पूरी दुनिया की सामने बोल दूंगा की तो मेरी बेटी है लेकिन कुल्फी सिकंदर को मना कर देती हैं. कुल्फी सबके सामने बोल देती है कि मुझे आपकी कोई जरूरत नहीं है. एकदम नहीं है, उसके बाद कुल्फी वहां से चली जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/B0zvCceBKlt/

https://www.instagram.com/p/B0yNBZKhVBD/

https://www.instagram.com/p/B0pq7Weheok/

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 6 August 2019 Full Episode Written Updates: वेदिका ने क्यों किया कार्तिक से शादी करने से इंकार

Kumkum Bhagya 6 August 2019 Full Episode Written Update: सीरियल में चढ़ रहा है प्यार का रंग कहीं प्राची रणवीर तो कहीं प्रज्ञा अभि आ रहे हैं पास

Tags

Advertisement