Xiaomi 20000mAh Mi Power Bank 2i: शाओमी ने भारत में 1499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया 20000mAh Mi पावर बैंक, ड्यूल यूएसबी सपोर्ट समेत कई फीचर्स हैं खास

Xiaomi 20000mAh Mi Power Bank 2i: शाओमी ने भारत में 20000mAh का नया Mi पावर बैंक लॉन्च किया है. नए 20000mAh Mi पावर बैंक 2i ड्यूल यूएसबी सपोर्ट के साथ आ रहा है. इस पावर बैंक से आईफोन और आईओएस डिवाइस को भी चार्ज भी किया जा सकता है. 20000mAh Mi पावर बैंक 2i की भारत में कीमत 1499 रुपये रखी गई है यह mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
Xiaomi 20000mAh Mi Power Bank 2i: शाओमी ने भारत में 1499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया 20000mAh Mi पावर बैंक, ड्यूल यूएसबी सपोर्ट समेत कई फीचर्स हैं खास

Aanchal Pandey

  • August 6, 2019 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शाओमी ने भारत में पावरफुल 20,000 mAh वाला Mi पावर बैंक 2i लॉन्च कर दिया है. Mi के इस नए पावर बैंक में की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. 20000mAh Mi पावर बैंक 2i में ड्यूल यूएसबी पोर्ट लगे हैं. शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर इस पावर बैंक की बिक्री भी शुरू हो गई है. 20000mAh Mi पावर बैंक 2i में उच्च घनत्व लिथियम बैटरी लगी है. जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह पावर बैंक ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

आपको बता दें कि शाओमी का 10000mAh Mi पावर बैंक पहले से बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 899 रुपये है. कंपनी ने अब 20000mAh Mi पावर बैंक 2i को भी भारत में लॉन्च कर दिया है. शाओमी का दावा है कि 20000mAh वाला Mi पावर बैंक 2i, रेडमी K20 प्रो या रेडमी नोट 7 प्रो को तीन बार फुल चार्ज कर सकता है. इसके अलावा इस पावर बैंक से आईओएस यानी एपल डिवाइस भी चार्ज की जा सकती है. iPhone 8 को इस पावर बैंक से 7 बार फुल चार्ज किया जा सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=3Dr5bIZjYZI

जैसा कि बताया गया है 20000mAh Mi पावर बैंक में दो यूएसबी स्लॉट लगे हैं. इसमें लो पावर चार्जिंग मोड भी मौजूद है, जिसे पावर बटन को दो बार दबाकर ऑन किया जा सकता है. यह मोड ब्लूटूथ हेडसेट और फिटनेस बैंड को चार्ज करने के लिए उपयुक्त है. 20000mAh Mi पावर बैंक 2i में कई तरह के खास फीचर्स लगे हैं जो इसको शॉर्ट सर्किट और हाई वॉल्टेज से बचा सकते हैं.

शाओमी के इस नए पावरबैंक में एलईडी लाइट लगी है जो पावर इंडिकेटर के रूप में उपयोग की जाती है. बैटरी लो होने पर यूजर को इंडिकेटर के जरिए पता चल जाएगा. इस पावर बैंक को चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट लगा है. इस पावर बैंक को 18W चार्जर से 6.7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं 10W चार्जर से चार्ज करने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा.

Flipkart Online Video Streaming Service: फ्लिपकार्ट पर अब देख सकेंगे फ्री वीडियोज, शुरू होने वाली है ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा

Mi Gaming Laptop 2019: शाओमी ने लॉन्च किए नए Mi गेमिंग लैपटॉप, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Tags

Advertisement