Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arun Vijay First Look out from Film Saaho: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो से अरुण विजय का सामने आया डैशिंग लुक

Arun Vijay First Look out from Film Saaho: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो से अरुण विजय का सामने आया डैशिंग लुक

Arun Vijay First Look out from Film Saaho: श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म साहो से अरुण विजय का फर्स्ट लुक सामने आया है. अरुण हैलीकॉप्टर के पास बेहद डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Arun Vijay First Look out from Film Saaho
  • August 6, 2019 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म से एक के बाद एक फिल्म के सभी किरदारों का लुक सामने आ रहा है. एक दिन पहले फिल्म में विलेन का रोल निभाने जा रहे नील नितिन मुकेश के लुक सामने आया था और अब मंगलवार को साहो से अरुण विजय का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस पोस्टर में अरुण बेहद डैशिंग लग रहा है. अरुण साउथ के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं और साहो से वो बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.

 अर्जुन विजय ने तमिल तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. वहीं साउथ में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. साहो में उनके डैशिंग लुक को देख लग रहा है कि फिल्म में प्रभास के अलावा वो भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. हाल ही में अर्जुन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में हॉलीवुड फिल्मों जैसा स्टंट देखने को मिलेगा.  

https://www.instagram.com/p/B00LDkRnjzN/

साहो फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभास, नील नितिन मुकेश और अरुण विजय के अलावा चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 300 करोड़ के ऊपर में तैयार की जा रही है. फिल्म के एक 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 80 करोड़ का खर्चा किया है. फिल्म के दो गाने साइको सैंया, इन्नी सोनी रिलीज हो चुका है. वहीं फिल्म के टीजर ने भी दर्शकों को दीवाना कर दिया है. 

साहो हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू और मल्यालम भाषा में रिलीज होगी. साहो पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. 15 अगस्त को अब साहो की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना से होगा. 

Madhuri Dixit Hum Aapke Hain Koun Gulel Challenge: हम आपके हैं कौन के 25 साल पूरे होने पर माधुरी दीक्षित ने फैंस को दिया गुलेल चैलेंज, फैंस बोले- निशा जी आपको कौन भूल सकता है 

Prabhas Shraddha Kapoor Listed Highest Paid Indian Actors: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत के बाद अब साहो एक्टर प्रभास श्रद्धा कपूर भी हाईएस्ट इंडियन पेड एक्टर्स के लिस्ट में हुए शामिल

Tags

Advertisement