Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: शादी में आ रही बाधाओं को दूर करेगा मंगल का ये अचूक उपाय

गुरु मंत्र: शादी में आ रही बाधाओं को दूर करेगा मंगल का ये अचूक उपाय

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज मंगल ग्रह की बात की जा रही हैं. मंगल ग्रह किस तरह से आपकी शादीशुदा जिंदगी को सुधारती हैं. इसके अलावा शादीशुदा जीवन पर मंगल ग्रह का प्रभाव और कुंडली का खराब मंगल कब बिगाड़ता है आपके सभी काम आज शो में इन्ही सभी विषयों पर बात की गई है.

Advertisement
This perfect solution of Mars will overcome obstacles coming in marriage
  • August 6, 2019 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. क्या आपके जीवन में कुछ भी सही नही हो रहा है, आप कुछ भी कर रहे है तो सारे काम बिगड़ रहे हैं और आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करें और कैसे करें जिससे लाइफ में सब कुछ ठीक हो, तो आज शो में जीवन में सबकुछ मंगलमय होने के बारे में बताने जा रहे हैं. मंगल आपके लिए कैसे मंगलकारी होगा आज गुरु मंत्र शो में इसी बात पर चर्चा की जाएगी. मंगल की कौन सी चाल दुख दर्द दूर करेगी, मंगलवार को हनुमान जी कैसे पूरी करेंगे आपकी मुराद, कुंडली के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए मंगल को कैसे करें मजबूत, शादी में आ रही परेशानियों को दूर करने वाले अचूक उपाय आज गुरु मंत्र शो में इन्हीं विषयों पर बात की गई है.

अगर कुंडली में मंगल ग्रह सही स्थिति में नहीं है तो कैसे वह मंगल को अमंगल में बदल सकता है. लग्न के अंदर अगर मंगल हो तो इंसान के अंदर अच्छा जोश भी होता है लेकिन पहले घर का मंगल अगर ये इंसान अपने घर वालों पर निर्भर हो जाए तो ये बहुत ही दुख देता है. मतलब ये है कि फिर इंसान आलसी बन जाता है, फिर ऐसा इंसान अपनी जिंदगी के अंदर कुछ नहीं कर पाता.

अगर यही मंगल शुरुआत से ही मेहनत की आदत में पड़ जाए और ऐसा इंसान अगर मेहनत करता रहे. ऐसा इंसान 28 साल की उम्र के आसपास आते तक अपने पूरे परिवार को संभाल लेता है. मंगल ग्रह से जुड़ी अगर आपके भी कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में मजबूत चंद्रमा बनाएगा महाधनवान, जानिए अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार किए गए ये उपाय दिलाएंगे अच्छी नौकरी

Tags

Advertisement