Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: मंगलवार को ये उपाय करने से संकट मोचन हनुमान दूर करेंगे आपकी सभी परेशानियां

गुरु मंत्र: मंगलवार को ये उपाय करने से संकट मोचन हनुमान दूर करेंगे आपकी सभी परेशानियां

Guru Mantra: शादीशुदा जिंदगी में आ रही बाधाओं को दूर करेगा मंगल, परिवार की सेहत सुधारने वाले अचूक उपाय क्या है, मंगल की कौन सी चाल करेगी दुख-दर्द दूर , संकट मोचन हनुमान कैसे दूर करेंगे आपकी सभी परेशानियां. आज शो में इन्हीं विषयों पर बात की जाएगी.

Advertisement
By taking these measures on Tuesday, Sankat mochan Hanuman will remove all your problems
  • August 6, 2019 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. मंगल का हमारी कुंडली से खास कनेक्शन होता है. अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कलेश दूर होने का नाम नहीं ले रही होती है तो ऐसे में मंगल का महत्व होता है. अगर परिवार में आपके रिश्ते खराब हो रहे हैं या शादीशुदा जिंदगी से कलह जाने का नाम नहीं ले रही है तो बिल्कुल भी घबराइए नहीं. कुंडली में मंगल की चाल हर रूके हुए काम को और रिश्तों को पटरी पर ला देंगी. इसके लिए जरूरत हैं कुंडली से मंगल के दोष को खत्म कर देने की. कुंडली में मंगल आपके लिए कैसे मंगलकारी होगा आज गुरु मंत्र शो में इसी बात पर चर्चा की जाएगी.

अगर मंगल अकेला हो तो हमारी कुंडली में कुछ बुरा नहीं होता हैं. लेकिन मंगल हमारी कुंडली में अपने दुश्मनों के साथ बैठ जाए तो मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मगंल को बुरा करने वाले ग्रह बुध और शुक्र होते हैं और शुक्र जो है वो अपने आप में ताकत का एक बहुत बड़ा गोला है. अगर मंगल के साथ शुक्र ग्रह कुंडली के 10वें घर में बैठ जाए तो ये बहुत ही घातक योग कहलाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगल की बदली चाल से आपके हर संकट कैसे होंगे स्वाहा, शादीशुदा जिंदगी से कलह को कैसे दूर करेगा मंगल, परिवार की सेहत सुधारने वाले अचूक उपायों क्या है, मंगल की कौन सी चाल करेगी दुख-दर्द दूर और कुंडली का खराब मंगल कब बिगाड़ता है आपके इन सबी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में चंद्रमा की ये चाल दिलाएगी कारोबार में तरक्की, जानिए अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में मजबूत चंद्रमा बनाएगा महाधनवान, जानिए अचूक उपाय

Tags

Advertisement