Parineeti Chopra Opens Up On The Worst Phase Of Her Life: इन दिनो परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म जबरिया जोड़ी की प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा रोमांस करते हुए नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर सामने आने के बाद से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उससे जुड़ी कुछ इमोशनल कर देने वाली बातें बताई.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म लेडीज vs रिकी बहल के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की था और बाद में उन्होंने इशाकजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हसी तो फाससी, दावत-ए-इश्क, किल दिल और मेरी प्यार बिंदू जैसी हिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया. परिणीति की कुछ फिल्में हिट रहीं तो कुछ फिल्में उनके करियर की नाकाम साबित हुई, लेकिन परिणीति ने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं. कभी-कभी एक्टर और एक्ट्रेस के साथ ऐसा भी होता है कि वे अपने संघर्ष के दिनों को याद कर अपनी आप बिती किसी के सामने बताते हैं.
ऐसा ही कुछ साल 2014 में परिणीति के साथ भी हुआ था. एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर के बारे में बात करते हुए बताया कि साल 2015 में उनकी दो फिल्में दावत-ए-इश्क और किल दिल काम बड़े पर्दे पर कुछ खास काम नहीं कर पाई थी और इन फिल्मों की असफलता के बाद अचानक उनके पास पैसा खत्म हो गया और क्योंकि उसी दौरान उन्होंने एक घर भी खरीदा था, जिसमें उनका एक बड़ा निवेश हुआ था. इसलिए उस समय वह काफी दुविधा में थीं.
https://www.instagram.com/p/B0z4synFNrG/
परिणीति ने बताया कि मैं अपने जीवन में कई बार अपना दिल टूटते हुए देखा है, कई बार बड़े दुखों से गुजरी हूं और उस दौरान मेरे पास आगे बढ़ने और देखने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं बचा था. परिणीति ने बताया कि उस दौर में उनका जीवन ऐसा था कि वह काफी बुरी तरह टूट चुकी थीं. उन्होंने निराशा से खाना बंद कर दिया था, अच्छी तरह से सो नहीं पा रही थीं, उस समय उनका कोई दोस्त नहीं था और उनके परिवार सहित सभी के संपर्क कटा हुआ था.
https://www.instagram.com/p/B0YjybEgAfe/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B0lWOfDAtCw/
https://www.instagram.com/p/B0iC-W9AKxf/
परिणीति ने बताया कि मैं दो हफ्ते में एक बार बात करती थी. मैं खुद मैं ही खो गई थी. उस दौरान मैं बस अपने कमरे में रहा करती थी, टीवी देखती रही थी, सोती रहती थी, उठती थी और पूरे दिन घर में इधर-उधर घूमती रहती थी. मैं एक जीती-जागती लाश बन चुकी थी. बता दें कि परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा परिणीति बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं.
https://www.instagram.com/p/B0dlsEQgkbF/
https://www.instagram.com/p/B0YV2Svg-wC/
https://www.instagram.com/p/B0QubWPgaA1/
https://www.instagram.com/p/BziatXmAdlg/