Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah Jammu Kashmir Article 370 Revoked Mota Bhai Memes: जम्मू कश्मीर से नरेंद्र मोदी सरकार ने हटाया आर्टिकल 370 तो सोशल मीडिया पर अमित शाह के मोटा भाई मीम्स की बाढ़

Amit Shah Jammu Kashmir Article 370 Revoked Mota Bhai Memes: जम्मू कश्मीर से नरेंद्र मोदी सरकार ने हटाया आर्टिकल 370 तो सोशल मीडिया पर अमित शाह के मोटा भाई मीम्स की बाढ़

Amit Shah Jammu Kashmir Article 370 Revoked Mota Bhai Memes: जम्मू कश्मीर और लद्दाख को नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश बनाने का ऐलान कर दिया है जबकि आर्टिकल 370 के दो खंड रद्द कर दिए हैं. राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. जिनमें अमित शाह मोटा भाई फनी मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Amit shah Mota Bhai Memes J&K Article 370 Revoked
  • August 5, 2019 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को सुलझा कर इतिहास रच दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संकल्प पेश कर आर्टिकल 370 के तीन में से 2 खंड को रद्द और जम्मू कश्मीर को विधानसभा के साथ और लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे मंजूरी दे दी. नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम के बाद पूरे देश की राजनीति में हलचल मच गई. सदन में कांग्रेस, पीडीपी समेत कई दलों ने विरोध जताया तो मायावती की बसपा, नवीन पटनायक की बीजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया. वहीं मोदी सरकार के फैसले पर सोशल मीडिया पर भी लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं जिनमें मोटा भाई यानी गृह मंत्री अमित शाह के फनी मीम्स इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गए. 

सोशल मीडिया पर वायरल मोटा भाई मीम्स में लोगों ने कन्हैया कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह समेत कई मोदी सरकार के विरोधियों का जमकर मजाक उड़ाया है. 

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद  जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस मीम में ट्रोलर्स ने बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह को निशाने पर लिया है. 

https://twitter.com/Priyagu04877139/status/1158285610223751168

आर्टिकल 370 के हटाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. 

https://twitter.com/Priyagu04877139/status/1158285919071305728

इस मीम में फारुख अब्दुल्ला कहते नजर आ रहे हैं ” सभी जन-गण-मन याद कर लो, मोदी शाह आने वाले हैं.” 

आर्टिकल 370 हटा तो ट्रोलर्स के निशाने पर आने से कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी नहीं बच पाए. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस मीम में भारत के पूर्ण नक्शे को भगवा रंग की पगड़ी और गमछा से ढक दिया है. 

काफी लोग सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं जिसपर मील के पत्थर पर लिखा है कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है. 

पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना फोटो भी सोेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके पीछे 370 हटाओं और आंतकवाद मिटाओ लिखा है. 

https://twitter.com/niteshpankaj228/status/1158268425707241473

https://twitter.com/Zadii_zayn/status/1158222394894348288

https://twitter.com/kartikeyapareek/status/1158261810987851776

PDP Mir Fayaz Nazir Ahmed Attempted to Tear Constitution In Rajyasabha: जम्मू-कश्मीर के विभाजन की घोषणा के बाद पीडीपी नेता मीर फैयाज और नजीर अहमद ने संविधान फाड़ने की कोशिश की, राज्यसभा से भेजा गया बाहर

Narendra Modi Govt Resolution Revoking Article 370 J&K: नरेंद्र मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- आर्टिकल 370 के 2 खंड हटाने के बाद लद्दाख बिना विधानसभा और जम्मू कश्मीर को विधानसभा के साथ बनाया केंद्र शासित प्रदेश

Tags

Advertisement