Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Nag Panchami Sawan Somvar Shiv Ji Puja: नाग पंचमी के दिन सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा विशेष संयोग, अविवाहित लड़कियों पर बरसेगी शिव जी की कृपा

Nag Panchami Sawan Somvar Shiv Ji Puja: नाग पंचमी के दिन सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा विशेष संयोग, अविवाहित लड़कियों पर बरसेगी शिव जी की कृपा

Nag Panchami Sawan Somvar Shiv Ji Puja: सावन के महीने में शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा- अराधना की जाती है और अगर दिन सोमवार हो तो वह अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. सावन के दो सोमवार बीत चुके हैं और तीसरा सोमवार नाग पंचमी के मौके पर पड़ रहा है.

Advertisement
  • August 4, 2019 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शिव जी के पवित्र महीने सावन के 2 सोमवार बीत चुके हैं. 5 अगस्त को तीसरा सोमवार पड़ रहा है. मान्यता है कि सावन के सोमवार के दिन अराधना करने से भोलेनाथ भक्त से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इस बार तीसरे सोमवार पर काफी शुभ संयोग बन रहा है क्योंकि एक ही दिन नाग पंचमी और सोमवार पड़ रहा है. साथ ही इस दिन शुभ नक्षत्र हस्त नक्षत्र भी है. इसे चंद्रमा का नक्षत्र कहा जाता है. ऐसे में इस दिन पूर्ण तिथि है औऱ सोम का नक्षत्र हस्त विद्यमान है. दूसरी सावन का तीसरा सोमवार अविवाहित लड़कियों के लिए भी काफी ज्यादा शुभ माना जा रहा है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबाकि, हस्त नक्षत्र की राशि कन्या मानी गई जिसके स्वामी बुध कहे गए हैं. इसी वजह से यह संयोग बेहद सौभाग्यशाली कहा जा रहा है. यह नक्षत्र ज्ञान, कला, विवेक आदि के लिए काफी खास है. इस नक्षत्र के लोग काफी बुद्धिमान बताए जाते हैं, वहीं एक दूसरे के लिए काफी ज्यादा मददगार होते हैं. हालांकि इन लोगों को किसी भी फैसले को लेने में अच्छी-खासी परेशानी से गुजरना पड़ता है. कारोबार में इनकी काफी दिलचस्पी होती और अच्छे से अपना कार्य निकालना जानते हैं. इस नक्षत्र के लोगों को जीवन में पूरी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है और भौतिक आनंद हासिल कर लेते हैं.

सावन के तीसरे सोमवार का महिलाओं और अविवाहित कन्याओं के लिए महत्व
सावन का तीसरा सोमवार विवाहित और अविवाहितों के लिए शानदार है. इस दिन विवाहित महिलाओं को भोलेनाथ के पूजन से सुखी जीवन की प्राप्ति होती है. वहीं अविवाहित लड़कियों को सुयोग्य वर मिलने का योग बनता है.

Nag Panchami Puja 2019: सावन के सोमवार के दिन पड़ रही है नागपंचमी, 20 साल बाद बन रहे ऐसे संयोग

Nag Panchami 2019: सावन के तीसरे सोमवार को मनाई जाएगी नाग पंचमी 2019, ऐसे दूर होगा काल सर्प दोष

Tags

Advertisement