Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IBPS RRB Officer Exam Paper Analysis 2019: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर एग्जाम पेपर 1 जानें कैसा रहा, क्वांट में अर्थमेटिक सेक्शन से पूछे गए सबसे ज्यादा प्रश्न

IBPS RRB Officer Exam Paper Analysis 2019: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर एग्जाम पेपर 1 जानें कैसा रहा, क्वांट में अर्थमेटिक सेक्शन से पूछे गए सबसे ज्यादा प्रश्न

IBPS RRB Officer Exam Paper Analysis 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन आईबीपीएस ने आज IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 2019 परीक्षा आयोजित की है. परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे गए थे जिनके उत्तर ज्यादा कठिन नहीं थे. आइये जानते हैं इस परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन से कितने प्रश्न पूछे गए और उनका कठिनाई का लेवल कितना रहा.

Advertisement
IBPS RRB Officer Exam Paper Analysis 2019
  • August 4, 2019 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. IBPS RRB Officer Exam Paper Analysis 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS की ओर से IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 2019 परीक्षा के पहले स्लॉट का आयोजन किया. IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 2019 परीक्षा का स्लॉट आज यानी कि 4 अगस्त को देशभर में सुबह 9 बजे से 9.45 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे गए थे जिनके उत्तर ज्यादा कठिन नहीं थे. पिछले साल भी आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 परीक्षा में इसी लेवल के प्रश्न पूछे गए थे. इसके अलावा परीक्षा के पैटर्न में कुथ बदलाव नहीं किया गया था. आइये जानते हैं इस परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन से कितने प्रश्न पूछे गए और उनका कठिनाई का लेवल कितना रहा.

आपको बता दें कि इस साल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS की ओर से ऑफिसर स्केल1 के लिए कुल 3497 पदों पर भर्ती निकाली गई है. रुरल रीजनल बैंक में काम करने की इच्छी रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये वैकेंसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. आज इस परीक्षा का पहले स्लॉट देशभर में कई परीक्षा कैंद्रों पर सुबह 9 बजे से 9.45 बजे तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर कहा जा सकता है कि परीक्षा का कठिनाई लेवल ईजी टू मॉड्रेट था. हम आपको बताने जा रहे हैं कि परीक्षा का लेवल कैसा था और किसी सेक्शन से कितने प्रश्न पूछे गए थे.

Quantitative Aptitude Section (Questions) 

  • Missing Number Series- 6
  • Data Sufficiency- 5
  • Quadritic Equations- 6
  • Data Interpretation- 11
  • Arithemetic- 12

Reasoning Ability Section (Questions) 

  • Coding- 5
  • Inequality- 4
  • Comparison of Variables- 5
  • Word- 2
  • Puzzles/Seat Arrangement- 20
  • Blood Relelation- 3
  • Miscellaneous- 3

मालूम हो कि ऊपर दिया गया IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 2019 परीक्षा एनालिसिस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर है.

Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया कक्षा 8 स्पेशल रिजल्ट, www.jac.jharkhand.gov.in पर करें चेक

IBPS PO Exam 2019 Notification Released: आईबीपीएस बैंक पीओ परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, ibps.in पर पढ़ें पूरी जानकारी

Tags

Advertisement