UPSC CAPF Final Result 2019: यूपीएससी ने सीएपीएफ परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना नतीजा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. लिखित और फिजिकल टेस्ट के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएपीएफ फाइनल रिजल्ट जारी किया है.
नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने सीएपीएफ फाइनल रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र अपना नतीजा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने लिखित और फिजिकल टेस्ट के आधार पर यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट फाइनल रिजल्ट जारी किया है. हजारों स्टूडेंट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स सीएपीएफ एग्जाम में हजारों स्टूडेंट शामिल हुए थे और अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभ्यर्थी रोल नंबर के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएपीएफ एग्जाम में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर 416 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जो कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीफ), केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में नियुक्त किए जाएंगे. यूपीएससी ने पिछले साल 12 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था और इस साल 24 जून से 24 जुलाई के बीच फिजिकल टेस्ट आयोजित किए गए थे.