Chhichhore Trailer Social Media Reaction: लंबे इंतजार के बाद आज आनी 4 अगस्त फ्रेंडशिप डे पर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. पल भर में इस ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसके साथ बाहुबली एक्टर प्रभास की साहो भी रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म फिल्म छिछोरे के ट्रेलर रिलीज थोड़ी ही देर हुई है. थोड़ी से देर में इस ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई है. आज यानी 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर ये ट्रेलर रिलीज हुआ है जो तीन दोस्तों की अलग-अलग कहानी को बयां करता है. शुभम नाम के एक दर्शक ने लिखा कि इस ट्रेलर बेहद ही शानदार है इसमें दोस्ती की कहानी को दिखया गया है जो बहुत रुचिकर है. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. इससे पहले इस फिल्म का नितेश तिवारी ने आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स का निर्देशन किया था. इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको स्टूडेंट ऑफ द ईयर और टू स्टेट की जरुर याद आएगी.
रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि छिछोरे का ट्रेल काफी फेंटसटिक है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस ट्रेलर में आप जीवन की सभी स्टेज को जीने लिए बेताब होंगे. जो इस फिल्म में दिखाया गया है. वही स्काई नाम की आइडी से एक यूजर ने लिखा कि जो भी इन दिनों अपना फेस अप यूज कर रहे हैं उनके लिए ये ट्रेलर है.
#ChhiChhoreTrailer
We all know one friend who uses faceapp on all his friends. pic.twitter.com/p8S8ITsbRt— Spectre (@DancerBasanti) August 4, 2019
#ChhichhoreTrailer is absolutely FANTASTIC… it has moments to win you all over, a life which I want to live again, will attract all age audience.. Sure Shot winner… well done @itsSSR @ShraddhaKapoor and @varunsharma90, special mention for @niteshtiwari22 very Good Nitesh ji
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) August 4, 2019
#Chhichhore trailer is infused with innate humour, interesting character n friendship & a touch of drama to give a feel of a major success.@NGEMovies has got an winner in it's hand.Both @ShraddhaKapoor #SushantSinghRajput are superb with an able supporting cast#ChhichhoreTrailer
— Shubham (@ShubhamCineGuy) August 3, 2019
पीटर नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये ट्रेलर काफी लवली है और ये फिल्म सुपरहिट रहेगी. वही कई यूजर इस ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
https://twitter.com/VinamraSinha1/status/1157894310580240384
छिछोरे फिल्म 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इस दिन बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म साहो भी रिलीज होगी. अब देखना होगा कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है.