England vs Australia Ashes Series 2019 1st Test Day 3: मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने कंगारुओं पर शिकंजा कस लिया है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं. वहीं उसके सात खिलाड़ी आउट होेने बाकी हैं. कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए थे. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 90 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे.
बर्मिघम. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 34 रन की हो गई है और उसके सात खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ 46 और ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 267/4 से आगे खेलना शुरु किया. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रोरे बर्न्स 133 रन बनाकर आउट हुए, वहीं बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया. निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने 37 और स्टुअर्ट ब्रॉड 29 रनों की उपयोगी पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 135.5 ओवर की बैटिंग में 374 रनों पर ऑल आउट हुई. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 90 रनों की बढ़त मिली.
इंग्लैंड की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 3-3 विकेट पैट कमिंस और नाथन लियोन ने लिए. उनके अलावा जेम्स पैटिनसन और पीटर सिडल ने 2-2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक नहीं ही और उसका पहला विकेट 13 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 8 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे सलामी बल्लेबाज कैमरुन बेनक्रॉफ्ट भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और वह भी 7 रन बनाकर चलते बने. 27 रन रन पर 2 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में दिखई.
पहली पारी में यादगार शतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. उन्होंने पहले उस्मान ख्वाजा के साथ 48 रनों की साझेदारी की. उस्मान ख्वाजा 40 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड के साथ अब तक स्टीव स्मिथ 49 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली और बेन स्टोक्स अब तक 1-1 विकेट ले चुके हैं.
टेस्ट मैच के चौथे दिन जहां ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रीज पर अधिक समय बिताने की कोशिश करेंगे वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्द आउट करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत जरूर लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट करना होगा. अगर कंगारू टीम चौथे दिन आउट नहीं हुई और 250 या उसके आसपास का टारगेट इंग्लैंड को देती हैं तो ये फिर इंग्लिश टीम के लिए मुश्किल होगा. क्योंकि चौथी पारी में इंग्लैंड को बल्लेबाजी करनी है.