India Vs West Indies 1st T20I:भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत ने जीत के लिए 96 रन छह विकेट विकेट खोकर पूरे कर लिए. भारत की तरफ से सबसे अधिक 24 रन रोहित शर्मा ने बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 95 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने 49 रनों की पारी खेली. अपने पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 3 विकेट चटकाने वाले नवदीप सैनी मैन ऑफ द मैच रहे.
फ्लोरिडा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत ने जीत के लिए 96 रन छह विकेट खोकर पूरे कर लिए. भारत की तरफ से सबसे अधिक 24 रन रोहित शर्मा ने बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 95 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने 49 रनों की पारी खेली. अपने डेब्यू टी20 मैच में तीन विकेट चटकाने वाले टीम इंडिया के फास्ट बॉलर नवदीप सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 95 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. भारत के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चोट से उबरकर वापसी कर रहे शिखर धवन दूसरे ही ओवर में 2 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 24, ऋषभ पंत ने शून्य, विराट कोहली ने 19, मनीष पांडे ने 19, क्रुणाल पांड्या ने 12, रविंद्र जाडेजा ने 10 और वाशिंगटन सुंदर ने 8 रन बनाए.
#INDvsWI 1st T20I: India win by 4 wickets against West Indies, at Central Broward Park & Broward County Stadium, Florida. pic.twitter.com/6wEioi55cq
— ANI (@ANI) August 3, 2019
टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत के साथ ही 3 मैचों की इस टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला कल फ्लोरिडा के इसी मैदान सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कोटरल, सुनील नारायण और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट झटकाए. भारत के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो नवदीप सेनी 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2, रविंद्र जाडेजा, क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया.