Rajasthan BSTC Allotment Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग के परिणाम के लिए उम्मीदवारों को और इंतजार करना पड़ेगा. शेड्यूल में एकबार फिर बदलाव कर दिया है. जारी हुए नये शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2019 है. इसके साथ ही फीस भी 6 अगस्त 2019 तक ही भरी जा सकेगी. राजस्थान बीएसटीसी अलॉटमेंट रिजल्ट के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org का रुख कर सकते हैं.
राजस्थान. Rajasthan BSTC Allotment Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बुरी खबर है. दरअसल राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग के परिणाम के लिए उम्मीदवारों को और इंतजार करना पड़ेगा. शेड्यूल में एकबार फिर बदलाव कर दिया है. जारी हुए नये शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2019 है. इसके साथ ही फीस भी 6 अगस्त 2019 तक ही भरी जा सकेगी. राजस्थान बीएसटीसी अलॉटमेंट रिजल्ट के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org का रुख कर सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी फर्स्ट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 7 अगस्त को आएगा. प्रवेश के लिए उम्मीदवार अलॉटमेंट फीस 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच भर सकेंगे. अलॉटमेंट फीस जमा करने के बाद उम्मीदवार को 8 अगस्त से 13 के बीच संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. अपवार्ड मूवमेंट के लिए 14 व 15 अगस्त को आवेदन करना होगा. अपवार्ड मूवमेंट में आवंटित शिक्षा संस्थान की सूचना 16 अगस्त 2019 को दी जाएग. बीएसटीसी के नाम से जानी जाने वाली यह परीक्षा पहले उच्च शिक्षा विभाग कराता था. पहली बार इस परीक्षा का आयोजन पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा किया गया है.
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2019 का परिणाम 3 जुलाई को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में 80.47 फीसदी अंको के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था. प्री डीएलएड परीक्षा 2019 राजस्थान के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केंद्र पर बीती 26 मई को आयोजित कराई गई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए 7 लाख 51 हजार 127 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थाओं ने भाग लिया था. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
https://www.youtube.com/watch?v=-DYX73EwkJU
Rajasthan BSTC Allotment Result 2019 ऐसे करें डाउनलोड