Advertisement
  • होम
  • टेक
  • PUBG Mobile Latest Updates: पबजी मोबाइल के नए अपडेट में सबसे ज्यादा रोमांचक होगा Zombie मोड

PUBG Mobile Latest Updates: पबजी मोबाइल के नए अपडेट में सबसे ज्यादा रोमांचक होगा Zombie मोड

PUBG Mobile Latest Updates: टेंसेंट गेम्स के वीडियो गेम पबजी मोबाइल के बीटा वर्जन के नए 0.14.0 अपडेट में इन्फेक्शन मोड दिया गया है जिसके अनुसार, गेम में प्लेयर्स सर्वाइव द डाउन मोड में जाकर Zombie लाइफ जी सकते हैं, हालांकि उन्हें मारने के लिए डिफेंडर्स भी होंगे.

Advertisement
PUBG Mobile Latest Updates: Tencent games pubg mobile new Update 0.14.0 zombie mode how to play
  • August 3, 2019 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. टेंसेंट गेम्स के पबजी मोबाइल वीडियो गेम ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है. गेमर्स की रुचि बनाए रखने के लिए कंपनी लगातार शानदार अपडेट्स और नए फीचर्स दे रही है. ऐसे में PUBG Mobile ने बीटा वर्जन के नए 0.14.0 अपडेट में यूजर्स के लिए इन्फेक्शन मोड मोड दिया है. नए अपडेट के अनुसार, गेम में प्लेयर्स को सर्वाइव द डाउन मोड में जाकर Zombie लाइफ जीने का मौका मिलेगा जो खेलने में काफी रोमांचक और मजेदार रहेगा.

इन्फेक्शन मोड में जाकर प्लेयर्स अपनेआप ही जोंबी और डिफेंडर में बंट जाएंगे. डिफेंडर्स वे लोग होंगे जो जोंबी को वहां मौजूद हथियारों को मार सकेंगे. जो प्लेयर्स जोंबी होंगे वे कूलडाउन टाइम के साथ Melee अटैक्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.

गेम में जो भी डिफेंडर्स यानी इंसान हैं उन्हें सभी जोंबीज को मारना होगा. अगर जोंबी डिफेंडर प्लेयर को मारता है तो वह उसे भी जोंबी बना सकते हैं. इस गेम में अगर एक भी डिफेंडर अंत तक बचेगा तो जीत डिफेंडर्स की होगी. वहीं अगर सभी डिफेंडर्स इन्फेक्टेड हो जाएंगे तो जोंबी टीम की जीत होगी. पबजी ने इन्फेक्शन मोड कुछ दिनों पहले ही पेश किया है जो पीवीपी डेथमैच मोड से काफी मिलता-जुलता है. हालांकि, इस मोड में प्लेयर्स की संख्या 10 से ज्यादा रहेगी.

पबजी के लेटेस्ट अपडेट में कई दूसरे बदलाव भी किए गए हैं. अपडेट में नया कैरेक्टर सिस्टम भी दिया गया है. गेम की शुरुआत एक कैरेक्टर मिलेगा. गेम में य़ूआई बदलाव किए गए हैं जिससे मोड्स को सिलेक्ट करने की आसानी होगी. साथ ही गेम छोटे पैकेज साइज में आएगा और गेमर्स रिसोर्स एक्सटेंशन पैक्स का प्रयोग भी कर सकेंगे.

IAF Air Strike Game Launch: विंग कमांडर अभिनंदन की तरह आप भी उड़ा सकेंगे मिग-21 या सुखोई, युवाओं को लुभाने के लिए भारतीय वायूसेना लॉन्च करेगी एयर कॉम्बेट गेम

PUBG Mobile Lite Top Free Game Google Play: पबजी मोबाइल लाइट गूगल प्ले पर लॉन्च के तीन दिन में बनी नंबर वन, जानें फ्री में कैसे करें डाउनलोड

Tags

Advertisement