Ayodhya Ram Mandir Dispute Case Live Streaming: बीजेपी के पूर्व नेता और आरएसएस प्रचारक के एन गोविंदाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर यूपी की अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि यह लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है और लोगों को जानने का अधिकार है कि अदालती सुनवाई में क्या हुआ.
नई दिल्ली. अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और आरएसएस विचारक के एन गोविंदाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. के एन गोविंदाचार्य ने याचिका में राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई के लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की है. संघ प्रचारक के एन गोविंदाचार्य ने याचिका में कहा है कि यह विषय लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है, संविधान के अनुच्छेद 19(1) ए के तहत लोगों को जानने का अधिकार है कि अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई में क्या हो रहा है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट पहले भी अपने फैसलों में लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत दे चुका है. ऐसे में अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए क्योंकि देश के करोड़ो लोगों की आस्था इससे जुड़ी है. और यह भी संभव नहीं की सभी लोग कोर्ट में मौजदू होकर मामले की सुनवाई देख सकें इसलिए लाइव स्ट्रीमिंग से बेहतर दूसरा कोई जरिया नहीं है.