Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Manish Paul: मनीष पॉल के 38 वें जन्मदिन पर पढ़िए उनके रेडियो जॉकी बनने से लेकर बेस्ट एक्टर एंड टीवी प्रेजेंटर बनने का सफर

Happy Birthday Manish Paul: मनीष पॉल के 38 वें जन्मदिन पर पढ़िए उनके रेडियो जॉकी बनने से लेकर बेस्ट एक्टर एंड टीवी प्रेजेंटर बनने का सफर

Happy Birthday Manish Paul: मनीष पॉल आज यानी 3 अगस्त को अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनको चारों तरफ से बधाई मिल रही है. मनीष ने अपने करियर की शुरूआत रेडियो जॉकी बनने से की थी. इसके बाद वह कई सीरियल में भी नजर आए. टीवी पर एक्टिंग के साथ-साथ वह कई टीवी शो पर एकरिंग करते हुए भी नजर आए. तो आइये इस दिन पर जानते हैं उनके करियर से जुडी बातें.

Advertisement
Happy Birthday Manish Paul
  • August 3, 2019 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई: मनीष पॉल आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है. मनीष एक रेडियो जॉकी बनकर अपने करियर की शुरुआती की. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में काम किया. सीरियल के बाद मनीष को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो होस्ट करने पर मिली और अपने करियर के दौरान उन्होंने कई टीवी शो को होस्ट किया. दिल्ली में जन्मे मनीष ने दिल्ली में एक कल्चर शो को होस्ट करके अपने करीयर की शुरूआत की. इसके बाद वह मुंबई में शिफ्ट हो गए. वहा पहुंचकर उन्हें संडे टोंगो शो को होस्ट करने का पहला मौका मिला. ये शो साल 2002 में स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया. इसके साथ-साथ उन्होंने जी म्यूजिक के लिए वीजे के तौर काम किया. वही रेडियो सिटी के लिए एक कार्यक्रम को होस्ट भी किया.

टीवी शो में मनीष पॉल का करियर

मनीष पॉल ने बेशक कई टीवी सीरियल में काम किया हो, लेकिन उन्हें टीवी शो होस्ट करने से काफी पहचान मिली. उन्होंने सारे गामा छोटे उस्ताद टीवी शो को होस्ट किया. वही स्टैंड अप कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में भी नजर आए. इसके साथ-साथ जी टीवी के शो डांस इंडिया डांस इंडिया लिटिल मास्टर को भी होस्ट किया. वहीं उन्होंने टीवी शो स्टार या रॉकस्टार में भी हिस्सा लिया. कर्लस की डांस शो झलक दिखलाजा सीजन 7 को भी होस्ट करते हुए नजर आ चुके हैं. 

एक्टिंग के क्षेत्र में मनीष पॉल का करियर

स्टार प्लस के टीवी शो गोस्ट बना दोस्त में मनीष ने गोस्ट की भूमिका निभाई. इसके अलावा मनीष ने कई हिन्दी सीरियल में काम किया. चैनल एनडीटीवी पर प्रसारित होने वाले हिन्दी सीरियल राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में भी नजर आए, इसके बाद वह श…. फिर कोई है में नजर आए. इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म तीस मार खा में कैमिया का किरदार निभाया. ये फिल्म साल 2010 मे रिलीज हुई थी. साल 2013 में उन्होंने फिल्म मिकी वायरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

https://www.youtube.com/watch?v=3uK_7kx04PA

Hrithik Roshan Celebrates Super 30 Success: ऋतिक रोशन की सुपर 30 की सक्सेस पर फराह खान ने दी दावत, सानिया मिर्जा, सोनू सूद, डायना पेंटी समेत कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी का दिखा अनोखा अंदाज

Femina Miss India 2019 Photos Videos: मिस इंडिया सुमन राव मिस वर्ल्ड के लिए जाएंगी थाईलैंड, देखें ग्रैंड फिनाले के शानदार फोटो वीडियो 

Tags

Advertisement