Hariyali Teej 2019: कल मनाया जाएगा हरियाली तीज पर्व, जानें पूजा विधि और महत्व

Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज पर्व कल यानी कि 3 अगस्त को मनाया जाएगा. हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है. सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. महिलाओं को इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए.

Advertisement
Hariyali Teej 2019: कल मनाया जाएगा हरियाली तीज पर्व, जानें पूजा विधि और महत्व

Aanchal Pandey

  • August 2, 2019 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.Hariyali Teej 2019: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक हरियाली तीतज पर्व को जुलाई या अगस्त महीने में मनाया जाता है. इस साल कल यानी कि 3 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. हरियाली तीज का त्योहार मुख्यता महिलाओं के लिए है. विवाहित महिलाओं के लिए यह त्योहार बहुत महत्व रखता है क्योंकि सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

सावन के पावन महीने में पूरी पृथ्वी पर हरियाली छाई होती है और अद्भुत प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेने के लिए महिलाएं इस त्योहार पर झूले झूलती हैं और लोक गीत गाकर इस पर्व को मनाती हैं. चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. वहीं अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है तो, उसे हरियाली तीज का व्रत रखना चाहिए. शादीशुदा महिलाओं को इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए.

Hariyali Teej Time: हरियाली तीज का समय

हरियाली तीज शुरू होन का समय- 3 अगस्त 01:37:23 बजे

हरियाली तीज समाप्त होन का समय- 3 अगस्त 22:06:45 बजे

हरियाली तीज का पौराणिक महत्व

पुराणों की मानें तो मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कई वर्षों तक कठोर तपस्या की थी. इस कड़ी तपस्या और 108वें जन्म के बाद मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाया. माना जाता है कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को ही भगवान शिव ने मां पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. हरियाली तीज त्योहार को भी भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. तभी से ऐसी मान्यता है कि गौरी शंकर ने इस दिन को सुहागिन महिलाओं के लिए सौभाग्य का दिन होने का वरदान दे दिया.

Hariyali Teej 2019 Puja Vidhi: हरियाली तीज 2019 की पूजा विधि

  • इस दिन सुबह उठकर सबसे पहले घर की अच्छे से साफ सफाई करें.
  • एक चौकी बनाकर काली मिट्टी में गंगाजल मिलाकर भगवान शिव, गणेश, मां पार्वती की मूर्ति बनाएं.
  • हरियाली तीज के दिन महिलाओं का व्रत रखने का महत्व है.
  • महिलाओं को इस दिन श्रृंगार में मेहंदी और चूड़ियों का प्रयोग जरूर करें.
  • पूजा करने के बाद सुहागिनों को सुहाग की वस्तुएं दान करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.

मां पार्वती की पूजा के समय इस मंत्र का करें जाप
ॐ उमायै नम:, ॐ पार्वत्यै नम:, ॐ जगद्धात्र्यै नम:, ॐ जगत्प्रतिष्ठायै नम:, ॐ शांतिरूपिण्यै नम:, ॐ शिवायै नम:

भगवान शिव की पूजा के समय इस मंत्र का करें जाप
ॐ हराय नम:, ॐ महेश्वराय नम:, ॐ शंभवे नम:, ॐ शूलपाणये नम:, ॐ पिनाकवृषे नम:, ॐ शिवाय नम:, ॐ पशुपतये नम:, ॐ महादेवाय नम:

Happy Hariyali Teej 2019 Messages Wishes In Hindi: हरियाली तीज 2019 के दिन व्हाट्सएप, फेसबुक पर ये विशेज फोटो मैसेज भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

Hariyali Teej 2019: जानें हरियाली तीज पर महिलाओं के हरे रंग के श्रंगार के पीछे छिपा यह अनोखा राज

Tags

Advertisement